देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का फ्लाइट संकट पूरे देश में गहरा चुका है। पिछले 4 दिन में इस एयरलाइन की 1200 से अधिक फ्लाइटें कैंसिल हो गई हैं। अकेले शुक्रवार ही 400 फ्लाइट कैंसिल हुईं। इस संकट की वजह से यात्रियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश और दुनिया के कोने-कोने में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर परेशान यात्रियों के एक से एक वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसने सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, इस वीडियो में एक पिता अपनी बच्ची के लिए एयरपोर्ट स्टाफ से सैनेटरी पैड मांगता दिख रहा है।

पिता ने बेटी के लिए मांगा सैनेटरी पैड

इस वीडियो ने स्थिति की गंभीरता को उजागर किया और इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही को भी सामने लाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परेशान पिता एयरपोर्ट काउंटर पर हाथ जोड़कर अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पिता को चीखते और चिल्लाते हुए सुना और देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में यह शख्स कह रहा है, ‘सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…नीचे से ब्लड गिर रहा है’। इस शख्स की बेबसी को वहां किसी ने नहीं समझा। एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते।

मां लंबे समय से भारी दबाव में थीं… अलीगढ़ में BLO अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, बेटे ने बताया उन्हें कैसे परेशान किया जा रहा था?

किसी ने नहीं दिखाई इंसानियत

यह नजारा न केवल इंडिगो की सर्विस क्राइसिस को दिखाता है बल्कि यात्रियों द्वारा झेली जा रही परेशानियों की असली तस्वीर को भी दिखाता है। इतना ही नहीं इस वीडियो में एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से तो लापरवाही भरा जवाब देखने को ही मिला साथ ही आसपास के लोगों में भी इंसानियत नजर नहीं आ रही। उस शख्स के आसपास कई महिलाएं भी हैं, लेकिन किसी ने भी इस बेबस पिता की परेशानी को नहीं समझा। इस पिता के दुख को किसी महिला ने भी समझने का प्रयास नहीं किया।

नोट– Disclaimer: जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पु्ष्टि नहीं करता है, यह आर्टिकल वायरल वीडियो के आधार पर है। हम इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

स्टाफ की कमी बताई जा रही फ्लाइट कैंसिल की वजह

बता दें कि भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में 60 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखनी वाली इंडिगो एयरलाइंस इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह स्टाफ की कमी बताई जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि इतने बड़े एयरलाइन में अचानक से स्टाफ्स की कमी कैसे हो सकती है, जिस वजह से धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल हो रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो