Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वीडियो इस समय लोगों के दिलों को छू रहा है। इस वीडियो में इंजीनियर आयुष्मान सिंह ने अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता को दी और यह सादगी भरा पल हजारों यूज़र्स के लिए एक भावुक करने वाला पल बन गया। लोगों को अपनी पहली सैलरी याद आ गई है।

वायरल वीडियो में आयुष्मान अपने माता-पिता से कहते हैं कि वे साथ बैठें और कुछ पल के लिए अपनी आंखें बंद करें। इसके बाद वह धीरे से एक लिफाफा उनके हाथों में रख देता है। जब दोनों आंखें खोलते हैं, तो उनके चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलकता है। लिफाफे के अंदर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पहली सैलरी होती है। यह देख माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं होता है, साथ ही वे भावुक भी हो जाते हैं।

डॉक्टर ने गरीब अम्मा से नहीं ली फीस, सिर्फ मांगा आशीर्वाद, इलाज कराने आई बुजुर्ग महिला की भर आईं आंखें, खूब लुटाया प्यार, Video Viral

आयुष्मान ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा है कि पहली सैलरी सीधे माता-पिता को। ज्यादा नहीं है पर जो भी है, बस यही मेरा सबकुछ है। वीडियो में उनकी मां हैरानी से पूछती हैं, “अरे वाह! यह क्या है?” आयुष्मान मुस्कुराकर जवाब देते हैं, “मेरी पहली सैलरी।” यह सुनकर उनकी मां खुशी से कहती हैं, “वाह! कमाल है! बहुत बढ़िया! यह तो काफी पैसे हैं।”

इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया है कि “यह अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है”। यह छोटा-सा पल हजारों यूज़र्स के लिए भावनाओं का बड़ा कारण बन गया। एक यूज़र ने लिखा, “यह शायद अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है जो मैंने इस ऐप पर देखा है।” दूसरे ने कहा, “बात पैसे का नहीं है, बल्कि उस गर्व का है जो माता-पिता की आंखों में दिखता है जब आप उन्हें अपनी मेहनत की कमाई का हिस्सा देते हैं।” एक और यूज़र ने लिखा, “मुझे अपनी पहली सैलरी याद आ गई, जो मैंने अपने माता-पिता को दी थी। शायद उसी दिन मिले आशीर्वाद से आज तक सब अच्छा चल रहा है।” किसी ने लिखा, “भाई, तुम्हारा वीडियो देखकर इतना अच्छा लगा कि आंखों में नमी आ गई। भगवान हमेशा तुम्हें खुश रखे।”

एक साथ 5 जहरीले कोबरा सांपों से शख्स का पड़ा पाला, फिर जो हुआ देखकर निकल जाएगी चीख, Video Viral

पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही वीडियो

कुछ हफ्ते पहले भी एक भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने अपने माता-पिता को अमेरिका ले जाकर वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 104वीं मंज़िल से न्यूयॉर्क सिटी का नज़ारा दिखाया था। वह वीडियो भी लाखों लोगों के लिए भावनाओं से भरा एक खूबसूरत पल साबित हुआ था।

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-