Girl Wears Lehanga in Graduation Ceremony in Switzerland: भारतीय चाहे विश्व के किसी भी कोने में चले जाएं उनके दिल के किसी कोने में भारतीयता जरूर रहती है। वे त्योहारों या किसी खास मौकों पर अपना देसी अंदाज दिखा देते हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। बीते दिनों एक भारतीय लड़की जो फिलाहल स्विटजरलैंड में रह रही है अपने ग्रजुएशन सेरेमनी में लहंगा पहन कर पहुंच गई।
लड़की ने ग्रजुएशन सेरेमनी की तस्वीर साझा की
लक्ष्मी कुमारी नाम की लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ग्रजुएशन सेरेमनी की तस्वीर साझा की जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने लड़की के इस फैसले के लिए उसकी जमकर तारीफ की। साथ ही उसकी तस्वीरों को खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें – VIDEO: बर्फ की वजह से खोया कंट्रोल, खाई में गिरने लगा पिकअप, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लक्ष्मी ने लिखा कि आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि बाहर माइनस डिग्री तापमान है और बर्फ से भरा है। लेकिन जाहिर है कि कोई भी कारण लहंगा पहनने में समझौता नहीं करा सकता है। लक्ष्मी की तस्वीरों को विभिन्न मीडिया आउटलेट ने शेयर किया, जिससे देखते ही देखते तस्वीरें वायरल हो गईं।
यह भी पढ़ें – Fact Check: बिहार में बाघ को हाथी पर बांधकर घुमाया? Viral Video की आखिर क्या है सच्चाई?
वायरल फोटो को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, “यह बहुत बढ़िया है। हालांकि कोई बड़ी बात नहीं है। मेरे भाई और उसके दोस्तों ने लंदन में अपनी ग्रेजुएशन के लिए कुर्ता पायजामा और साड़ी पहनी थी।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी बेटी ने पिछले साल अपनी मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने के अवसर पर लहंगा पहना था और उसे डिग्री प्राप्त करते समय अपनी पारंपरिक पोशाक में चलते हुए देखना मेरे लिए अद्भुत और गर्व का क्षण था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारतीय पारंपरिक पोशाक में भारतीय नारी। उसके माता-पिता को उस पर गर्व है।”