भारतीय कप्तान विराट कोहली उन ट्रोलर्स से परेशान आ चुके हैं जो कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। यह सिलसिला तबसे चला आ रहा है जब दोनों की शादी भी नहीं हुई थी और मीडिया में विराट और अनुष्का अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में रहते थे। खेल के मैदान पर जब भी विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखा पाते थे तो लोग उसका जिम्मेदार अनुष्का शर्मा को ठहराते थे। लोग कहते थे कि अनुष्का जब भी मैच देखने जाती हैं विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

हाल ही में एक मीडिया समूह को इंटरव्यू देते समय विराट कोहली ने उन ट्रोलर्स को एक कड़ा संदेश दिया था जो कि अनुष्का को अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल करते रहते हैं। विराट कोहली ने कहा था कि “मैं और मेरी पत्नी अनुष्का कभी भी इस प्रकार के ट्रोलर्स और उनके कमेंट पर ध्यान नहीं देते हैं।” इतना ही नहीं साल 2016 में भी विराट ने उन ट्रोलर्स को अपने ट्वीट के जरिए करारा जवाब दिया था जो कि अनुष्का को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे थे।

विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा था, “लगातार अनुष्का शर्मा को ट्रोल कर रहे लोगों को शर्म आनी चाहिए। कुछ दया करो। अनुष्का ने मुझे हमेशा सकारात्मकता दी है।” आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने पिछले साल 11 दिसंबर को शादी कर ली थी। दोनों ने अपनी शादी होने तक इसकी खबर किसी को नहीं लगने दी थी। वहीं आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इस सीजन का अपना पहला मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है। आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है लेकिन आरसीबी अभी तक एक भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई है।