फादर्स डे पर कांग्रेस पार्टी ने अपने समर्थकों और फॉलोअर्स को खास अंदाज में बधाई दी। पार्टी की सहयोगी इकाई युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें पार्टी के दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सीने से लिपटे हुए राहुल गांधी नजर आ रहे थे। वह फोटो राहुल के बचपन के दिनों का का था। पिता-पुत्र के फोटो के बगल में फादर्स डे से जुड़ा यह कोट लिखा था, ‘पिता का दिल, प्रकृति का मास्टरपीस होता है।’

रविवार (17 जून) की सुबह यूथ कांग्रेस ने यह फोटो ट्वीट किया था। कैप्शन में इसके साथ लिखा गया, “पिता मार्गदर्शन करने वाली वह रोशनी होते हैं, जो आपको हमेशा सही रास्ता दिखाते हैं और उन्हीं का प्यार आपको सपनों को साकार करने में मदद करता है।”

यूथ कांग्रेस ने रविवार को यह फोटो ट्वीट किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोटो छह नवंबर 1986 का है, जिसमें राहुल और राजीव के बीच पिता-पुत्र का प्यार साफ झलक रहा है। यह फोटो पूर्व में भी अखबारों, टीवी न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए कई मौकों पर सामने आ चुका है।

आपको बता दें कि भारत समेत कई देशों में आज फादर्स डे धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने पिताओं को इस खास मौके पर बेहतरीन जिंदगी और प्रेम के लिए धन्यवाद किया, तोहफे दिए और बधाइयां दीं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी त्यौहार पर फादर्स डे की बधाई देने से नहीं चूकी।

फादर्स डे देश में आमतौर पर जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 17 जून को पड़ा। भारत में भले ही इसका जश्न आज मना हो, मगर कैथलिक यूरोप में यह 19 मार्च को मनाया गया था। कारण- कैथलिक संस्कृति में सेंट जोसेफ को पिता समान माना जाता है, जबकि दक्षिणी यूरोपीय पंरपरा में उन्हें प्रभु यीशू का पिता माना जाता है। फादर्स डे दुनिया भर के देशों में उसी धूम से मनाया जाता है, जिस तरह से मदर्स डे और ग्रांडपैरेंट्स डे मनाए जाते हैं।