भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज को डराने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उन्होंने फील्ड के बाहर अपने फैन्स के साथ भी ऐसा करना शुरू कर दिया है। हाल ही में उमेश यादव अपनी एक डरावनी तस्वीर के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को अपलोड किया है, जिसमें उमेश यादव ने दो विशालकाय केकड़ों को पकड़ा हुआ है। इन दोनों को उमेश ने बड़ी ही आसानी से हाथों में लटकाया हुआ है। हालांकि तस्वीर एक नजर में थोड़ी डरवानी भी लग रही है।

इस तस्वीर को उमेश यादव ने 4 अप्रैल को अपलोड किया है, जिसे दो दिन के भीतर ही करीब एक लाख लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा फैन्स ने बड़ी संख्या में इस पर कमेंट किए हैं। एक शख्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को याद करते हुए लिखा, “भाई ये काम फाइनल में करते तो और मजा आता।” उमेश यादव फिलहाल वेस्टइंडीज में खेली जा रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए विदेश गए हुए हैं। सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। इसके बाद खेले गए दोनों मैच भारत ने जीत लिए, हालांकि चौथे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में उमेश यादव कप्तान विराट कोहली के लिए एक विश्वसनीय गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं।

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on

इससे पहले उमेश यादव तब चर्चा में आए थे जब अपनी पत्नी के साथ सेल्फी डालने के बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गए थे। इस तस्वीर में उमेश काले रंग की कैप, जैकेट और टीशर्ट में नजर आ रहे थे, जबकि उनकी पत्नी तान्या ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए थे। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर कॉमेंट कर उमेश के श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्रदर्शन पर सवाल भी उठाए थे। इमामू नाम के यूजर ने लिखा था, “विकेट तो लेनी आती नहीं।”