प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को खत्म होने में अब कुछ ही महीने का वक्त है। ऐसे भी सभी पार्टियां चुनावी मूड में आ रही है। एक तरफ जहां विपक्ष अब मोदी सरकार पर हमलावर है तो प्रधानमंत्री मोदी खुद विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी देश के लोगों को गारंटी दे रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को एक और गारंटी दी, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी क्या बोले?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा, ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश का विश्वास पक्का हो गया है कि अब भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लिखा, ‘आत्ममुग्ध राजनीति की हद ही कर दी है भाई साहब ने। 2 कार्यकाल का हिसाब नहीं देंगे भाई?’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘विपक्ष की गारंटी को झूठ बतलाते और आज खुद गारंटी दे रहे हैं। यह तीसरा कार्यकाल देश के लोग तय करेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पहले २ बार जीतने पर जो गारंटी थी वो एक्सपायर हो गई क्या या नीयत बदल गई? बाजार से पंखा नहीं खरीद रहे जो गारंटी चाहिए।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी पिछले वादे का क्या हुआ? पेट्रोल डीजल के दम कम हुए? आमदनी दोगुनी हुई? भारत विश्वगुरु बना? 15 लाख रूपये अकाउंट में आये? जब ये सब नहीं हुआ तो हम आपके तीसरे कार्यकाल पर भरोसा कैसे करें?’ एक ने लिखा ‘प्रधानमंत्री द्वारा पहले दी गई गारंटियां ही कौन सी पूरी हो गई हैं, जो अब नई गारंटी दे रहे हैं? जनता ही अब इन लोकलुभावन लेकिन झूठी गारंटियों पर बीजेपी की जमानत जब्त करवा सकती है।’

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा। उन्होंने कहा कि आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है।