दिल्ली में आठ महीने की मासूम बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने जघन्य अपराध से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह मुझे गुस्सा दिला रहा है। बीमार दिमाग…जानवर भी कभी-कभी हमसे बेहतर होते हैं। मुझे लगता है कि कम से कम वो तो इस तरह का काम नहीं करते। बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं।’ हरभजन के इस ट्वीट को एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है जबकि सैकड़ों ने इसपर प्रतिक्रिया दीं हैं। ऐसे ही एक यूजर्स ने क्रिकेट खिलाड़ी को नसीहत देने की कोशिश की जिसे उन्होंने खरी-खोटी सुनाई।

दरअसल ट्वीट पर कमेंट कर एक यूजर शिव शंकर ने लिखा, ‘आपको लाखों लोग फॉलो करते हैं। आपको ऐसी चीजों को क्यों शेयर करना चाहिए जो भारत को शर्मिंदा करें। क्या आपको लगता है कि आपके ट्वीट्स से इस तरह की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी या पीड़िता को मदद मिलेगी या उसके परिवार को मदद मिलेगी? मेहरबानी करके इस तरह की अजीब चीजों को शेयर ना करें। हमारा मीडिया पहले ही अपने जीवन के लिए भारत की छवि के साथ खेल रहा है।’

इसपर यूजर्स को हरभजन सिंह ने जोरदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आप कह रहे हैं कि हमें इस मुद्दे को उठाना नहीं चाहिए? अगर आपके परिवार में ऐसा होता है…क्या आप चाहते हैं कि लोग आवाज उठाएं तो सरकार ऐसे बीमार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी नहीं तो आप उसे जाने देंगे? सरकार को ऐसे कृत्यों के लिए बहुत सख्त नियम बनाना चाहिए…इन चीजों को रोकना होगा।

बता दें कि दिल्ली के शालीमार बाग में आठ महीने की मासूस से उसके चचेरे भाई ने बलात्कार किया था। जिसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वारदात का खुलासा बच्ची की मां के घर पहुंचने पर हुआ। मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह काम के लिए घर से बाहर गए थे। इसके थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी भी बाहर गईं थीं। हालांकि जब वह घर वापस पहुंची तो देखा बेड और बच्ची के कपड़े खून में सने थे।