भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 मैच में भारत ने शानदार और रोमांचक जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनकी एक ना चली और अंत में भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की हार के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है।

अक्सर भारत के साथ मैच हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जाती है। टीवी तक तोड़ दिए जाते हैं लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने पाकिस्तान की हार के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि “यह टीम की गलती नहीं है, यह इंपोर्टेड गवर्मेंट ही मनहूस है।” फावद चौधरी ने ऐसा पहली बार ट्वीट नहीं किया है। वह अक्सर बेतुका बयान देते रहते हैं।  

फवाद चौधरी के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जावेद नाम के यूजर ने लिखा कि आप शायद भूल रहे हैं कि जब हम सेमीफाइनल हारे थे तब आप सरकार में थे। तो क्या आप भी? बिलाल नाम के यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान ने नवाज शरीफ की सरकार में 1992 का विश्व कप जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 नवाज शरीफ सरकार में जीता, टी20 वर्ल्ड कप जरदारी सरकार में जीता। बताओ, 2019 विश्व कप में सरकार की कौन सी बुराई थी?

शोएब मिनहास नाम के यूजर ने लिखा कि यार, कैसे मूर्ख लोग हो? इस समय देश का क्या हाल है और तुम मैच देखने में व्यस्त हो, पाकिस्तान बाढ़ से बेहाल है, अल्लाह तुम जैसे बदकिस्मत लोगों को डुबो दे। सोहराब खान ने लिखा कि फवाद जी, आप चिंता मत कोजिये हम भारत को मिली इस जीत को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेंगे।

कासिफ नाम के यूजर ने लिखा कि सरकार बुरी है, इसमें कोई शक नहीं है लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छा खेले हैं, जीत-हार खेल का हिस्सा है, कोई फर्क नहीं पड़ता है। मोहम्मद फहीम नाम के यूजर ने लिखा कि यह तब होता है जब आपका राष्ट्रीय खेल हॉकी है और आप क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। इस पूरी क्रिकेट टीम को बदल दो और उनसे 6 महीने का वेतन जब्त करो। नए लड़कों की भर्ती करो। पाकिस्तान की टीम भविष्य में कभी नहीं हारेगी।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। ऐसा पहली बार हुआ था कि टीम इंंडिया को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम को खूब ट्रोल किया था, हालांकि अब भारत ने इस मैच को जीतकर अपना बदला ले लिया है।