दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भारत 2-1 से हार गया था लेकिन फिर भी टीम बहुत खुश है। भारतीय टीम इसलिए खुश है क्योंकि उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत प्राप्त की थी। 27 जनवरी को खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया था। इस जीत का जश्न भारतीय टीम ने मैदान से लेकर अपने होटल तक मनाया। आखिरी टेस्ट जीतने के बाद टीम इतनी खुशी थी कि मानों उन्होंने सीरीज जीत ली हो। भारतीय खिलाड़ियों की जश्न मनाते हुए कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

वहीं अब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने जीत का जश्न मनाते हुए अपनी एक फोटो इंस्ताग्राम पर शेयर की है। रवि शास्त्री ने जीत की खुशी जाहिर करने के लिए यह फोटो शेयर की थी लेकिन यूजर्स को वह पसंद नहीं आई और कहने लगे कि एक मैच जीतकर इतना खुश होने की जरूरत नहीं है। रवि शास्त्री द्वारा इंस्ताग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में वे एक रेस्तरां में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में एक पेय पदार्थ नजर आ रहा है। इस फोटो को लेकर इस्ताग्राम यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “इंडिया के कोच साहब एक मैच जीतकर इतना खुश मत होइए, सीरीज पर ध्यान दीजिए बाद में यह सब कर लेना।”

As easy as a Sunday morning. Cheers.

A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial) on

एक ने लिखा “प्रिय शास्त्री जी, कृपया करके कम से कम अब वनडे और टी20 सीरीज जीत लो।” इसके साथ ही कई लोगों ने रवि शास्त्री और भारतीय खिलाड़ियों को जीत की बधाई भी दी। आपको बता दें कि वान्डर्स की पिच पर खेलना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था क्योंकि उसमें असमान उछाल था। इस पिच पर मैच खिलाने के लिए अंपायर भी राजी नहीं थे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेल न केवल अच्छा स्कोर खड़ा किया था बल्कि गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त भी दी।