एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह भी पहुंचे थे। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग भड़क गए। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान जय शाह ने ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खिंचाई कर दी।
वायरल वीडियो में क्या है?
भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जय शाह भी वहां मौजूद थे। भारतीय टीम की जीत के बाद फैंस की तरह वह भी खूब खूब दिखाई दे रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इस बीच उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा थमाने की कोशिश की, लेकिन जय शाह ने तिरंगा पकड़ने से इंकार कर दिया। वह फिर से ताली बजाने लगे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया है।
कांग्रेस नेताओं ने किया कटाक्ष
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘भारत की जीत पर, पाकिस्तान की हार पर, जो तिरंगा लहराने से करे इंकार। क्या उसे नहीं कहेंगे, पाकिस्तान परस्त या पाकिस्तान का यार।’ कांग्रेस नेत्री अलका लांबा कमेंट करती हैं – गद्दार परिवार, देश का खाएंगे लेकिन तिरंगे को हाथ नहीं लगाएंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस वीडियो के साथ लिखा की मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो। इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पूछा कि तिरंगे से इतनी नफरत?
लोगों ने की खिंचाई
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि शाह’ब के लड़के ने जानबूझकर जो हरकत की है। अगर गलती से, अनजाने में ये काम विपक्ष का कोई नेता कर देता तो अब तक देशद्रोही घोषित हो जाता, और अगर कोई मोहम्मद कर देता तो देश के कोने कोने में FIR दर्ज हो जाती। खाया अघाया मध्यम वर्ग और कॉलोनी के अंकल बुलडोज़र की मांग करने लगते। अंकित लाल नाम के यूज़र कमेंट करते हैं कि जय की जगह कोई जावेद होता तो अब तक व्हाट्सएप ग्रुप में अंकल लोग बुलडोजर की मांग बुलंद कर रहे होते।
ऋषभ चौहान नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि लगता है इनको पाकिस्तान का झंडा चाहिए था। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष है, ऐसे में वह एक प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे थे। जिसके अनुसार ICC का सदस्य किसी खास एक देश का पक्षधर नहीं हो सकता, इसी कारण उन्होंने हाथ में तिरंगा नहीं थामा।