आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। यह मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। पहले से ही फाइनल मैच को लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के टिकट की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि अभी लोग टिकट खरीदने के लिए हजारों रुपए चुकाने के लिए तैयार हैं और स्कैमर्स का शिकार हो रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @emotionalwr3ckk नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मेरे साथ स्कैम हो गया है। इस लड़की ने ऑनलाइन पोस्ट किया कि वह टिकट बेचना चाहती है। मुझे लगा कि वह सच बोल रही है. इसके बाद मैंने उसे अपना नंबर दे दिया और आगे की बातचीत शुरू की।’

इसके बाद लकड़ी के व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज आया, जिसमें सीधे पेमेंट की बात की गई। मैसेज कर पूछा गया, ‘आप पेमेंट कैसे करेंगी? गूगल पे या फोन पे से? यही नंबर है।’ इस पर लड़की ने पूछा कि क्या टिकट का दाम कम हो सकता है? इस पर जवाब मिला, ‘पहले से टिकट के दाम बढ़ चुके हैं। कम से कम 56 हजार रुपए देने पड़ेंगे।’ डील तय हो गई और पेमेंट कर दिया गया।

पेमेंट के बाद लड़की ने बताया कि मेरे दोस्त को पता चला, ‘ये टिकट नकली है और यह पूरे इंटरनेट पर वायरल है, मेरा दिल टूट गया। उसने अब मुझे हर जगह ब्लॉक कर दिया है। अब मैं उसे ट्विटर पर भी नहीं खोज पा रही हूं।’ लड़की ने बताया कि वह पुलिस के पास जाएगी और पुलिस से शिकायत करेगी ताकि उसके पैसे वापस मिल सकें।

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अहमदाबाद में होने जा रहे फाइनल मैच के टिकट को लेकर स्कैम हुआ हो। बल्कि फर्जी टिकट बेचने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।