गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर सियासी पारा हाई है। ऐसे में सभी दल चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जोर – आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक टीवी चैनल पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह गुजरात का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया।
एंकर ने अमित शाह से पूछे ऐसे सवाल
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह से एंकर राहुल कंवल ने पूछा, ‘ नेताओं के मन में हमेशा एक ख्वाहिश होती है कि उन्हें कभी ना कभी एक बार मुख्यमंत्री जरूर बनना है। आपके भीतर भी क्या कोई सोच है कि आपको भी गुजरात का मुख्यमंत्री बनना चाहिए?’
अमित शाह ने दिया ऐसा जवाब
एंकर द्वारा किए गए सवाल पर अमित शाह ने कहा, “क्या मैंने आपका कुछ बिगाड़ा है, अच्छा – भला काम कर रहा हूं। ऐसा कुछ बोल कर क्यों नया बखेड़ा शुरू कर रहे हो, वैसे आपके बोलने से कोई बखेड़ा नहीं खड़ा होगा क्योंकि मेरी बात पार्टी भी मानती है और जनता भी मानती है। ऐसा तो बिल्कुल संभव ही नहीं है।” जिसके बाद एंकर ने उनसे दोबारा पूछा कि ऐसा संभव क्यों नहीं है?
जिस पर अमित शाह ने हंसते हुए पूछा कि अगर आप यहां पर न्यूज डायरेक्टर हो, और यहां पर आपको एंकर बनाकर भेज दिया जाए तो क्या आप जाओगे? आगे अमित शाह ने कहा, “इतनी सी बात तेरे समझ में नहीं आती है क्या। अब ऐसा सपना देखोगे क्या।” राहुल कंवल ने पूछा कि आप इससे सबसे आगे निकल गए हो? अब आप मुख्यमंत्री बनाते हो?
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
अमित कुशवाहा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, “चुनाव के पहले गृह मंत्री अमित शाह सभी चैनलों पर इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं लेकिन किसी भी चैनल पर बेरोजगारी को लेकर कोई सही से जवाब नहीं दे रहे हैं।” सोनम त्रिपाठी नाम की एक यूज़र लिखती हैं- अरे गृह मंत्री ने तो गजब का ही जवाब दिया है, एंकर की सिट्टी – पिट्टी गुल कर दी। जितेश नाम के एक फेसबुक यूजर ने कमेंट किया कि सवाल ही गलत पूछा था, गृह मंत्री से पूछना चाहिए था कि आगे क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं?