Independence Day Desh Bhakti In Hindi 2024 (स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत हिंदी में 2024): 15 अगस्त, 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग एक-दूसरे को ये रील भेजकर बधाई दे रहे हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर इन गानों के साथ अपनी फोटो या रील लगाते हैं तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाएगी। देशभक्ति के गीत जगह-जगह सुनाई दे रहे हैं। कुछ हिंदी गाने ऐसे हैं जिसे सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लोग भावुक हो जाते हैं। वे शहीदों की कुर्बानी हो यादकर इमोशनल हो जाते हैं।
इन गानों को सुनते ही देशभक्ति का जज्बा जाग उठता है। ये गीत हमारे अंदर जोश भर देते हैं। देश के प्रति प्रेम को जाहिर करने के लिए लोग इन गानों को इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर लगा रहे हैं। इन गीतों को सुनकर देशभक्ति की भावना जागृत होती है और हमें अपने देश के लिए गर्व महसूस होता है।
देखिए पहली लिस्ट-
- “जन गण मन” – भारत का राष्ट्रगान
- “वंदे मातरम्” – बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित
- “मेरा मुल्क मेरा देश” – श्यामसुंदर चतुर्वेदी द्वारा लिखित
- “चलो दिलदार चलो” – पंडित भीमसेन जोशी द्वारा गाया गया
- “ए मेरे वतन के लोगों” – काव्य निर्देश द्वारा लिखित और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया
- “मेरा रंग दे बसंती चोला” – श्यामसुंदर चतुर्वेदी द्वारा लिखित
- “जय हिंद” – केशव प्रसाद मिश्र द्वारा लिखित
- “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” – मुहम्मद इकबाल द्वारा लिखित
- “ये देश है वीर जवानों का” – प्रेम धवन द्वारा लिखित
- “अए मेरे प्यारे वतन” – प्रेम धवन द्वारा लिखित
देखिए दूसरी लिस्ट-
तेरी मिट्टी में मिल जावां
मेरी हीर आसमानी
संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
देश मेरे- अरजीत सिंह
आई लव माई इंडिया
ये देश है वीर जवानों का
ऐ मेरे प्यारे वतनदेश मेरा रंगीला
- मेरा रंग दे बसंती चोला
- ऐ वतन मेरे वतन
इंस्टा पर ट्रील देखने वाले ऑप्शन में जाएं, जो गाने ट्रेंड कर रहे होंगे उनके नीचे ऐरो बना होगा, उस ऑडियो पर जाएं और अपनी वीडियो या तस्वीर सेलेक्ट कर पोस्ट कर दें। देखते ही देखते आपकी रील वायरल हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि आपके फॉलोअर्स किस टाइम एक्टिव होते हैं, ये आप अपने डैशबोर्ड में जाकर देख सकते हैं।