आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के साथ मैच को लेकर एक तरफ जहां फैंस थोड़े परेशान हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग खूब मीम शेयर कर रहे हैं। मंदिर में प्रार्थनाएं भी हो रही है।

2023 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में भारतीय टीम कांफिडेंस में है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने भी काफी मजबूती से मुकाबला कर रही है और जीत रही है। ऐसे में लोगों के चेहरे पर शिकन भी है। ऐसे में मैच से पहले सोशल मीडिया पर फिल्मी मीम्स वायरल हो रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की तीन साल 2019 में भी सेमीफ़ाइनल खेलने उतरी थीं लेकिन उस वक्त न्यूजीलैंड की टीम के सामने भारतीय टीम ढेर हो गई थी। भारत के टॉप बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। विश्वकप मैच में मिली करारी के बाद टीम इंडिया का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। सोशल मीडिया पर लोग 2019 में मिली हार का बदला लेने की बात भी कह रहे हैं।

भारतीय टीम के फैंस इस मुकाबले की जीत के लिए भगवान से प्रार्थनाएं कर रहे हैं। वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज समेत तमाम जगहों से पूजा पाठ, हवन और आरती किए जाने की तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर भी बढ़ी संख्या क्रिकेट फैंस एकत्रित हुए हैं और टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले के दौरान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर विराट कोहली एक और शतक लगा देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली वनडे में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी पहले ही कर चुके हैं।