बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट और अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी को 218 रनों पर समेट दिया। दोनों गेंदबाजों ने बैजबॉल का दम निकाल दिया। इंग्लैंड के लिए केवल जैक क्रॉली ही अर्धशतक जमा पाए। साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी खत्म करने के बाद अश्विन और कुलदीप आपस में ही भिड़ गए।

अश्विन और कुलदीप भिड़े

इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया मैदान से बाहर जा रही थी। गेंद अश्विन के हाथों में थी और उन्होंने कुलदीप यादव की ओर गेंद को फेंका और उनसे मैदान से बाहर जाते हुए टीम अगुवाई करने को कहा। हालांकि कुलदीप ने मना कर दिया और गेंद अश्विन को वापस की। यह अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट है और कुलदीप चाहते थे कि अश्विन टीम को लीड करें।

कुलदीप ने की टीम की अगुवाई

दोनों के बीच कुछ समय यही चलता रहा। आखिरकार अश्विन ने कुलदीप को लीड करने के लिए मनाया। कुलदीप ने अश्विन को भी अपने साथ ले जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले कुलदीप ही आखिरकार गेंद हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।

पहले दिन 83 रन पीछे है भारत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 135 रन बनाए। इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे।