टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया था। इसमें भारत को विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों 5 – 2 से हार का सामना करना पड़ा। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में हार के साथ ही भारत की 41 साल बाद गोल्ड पाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद ट्विटर पर #Panauti ट्रेंड होने लगा। इस हैशटैग के साथ तमाम यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी ट्रोल किया।
दरअसल नरेंद्र मोदी ने जब मैच चल रहा था तब ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैं भारत और बेल्जियम का पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला देख रहा हूं। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’ इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही भारतीय हॉकी टीम की हार हो गई। लोगों ने पीएम मोदी के ट्वीट को हार से जोड़कर चुटकी लेनी शुरू कर दी। देखते ही देखते #Panauti ट्रेंड करने लगा।
पीएम को ट्रोल करने वाले यूजर्स ने लिखना शुरू कर दिया कि पीएम मोदी हॉकी का मैच देख रहे थे और टीम हार गई। कुछ लोगों ने लिखा कि पीएम मोदी मैच देख रहे थे इसीलिए टीम हार गई। बहुत से यूजर्स ने चुटकी लेते हुए ये भी पीएम मोदी से अपील की कि कृपया करके वह महिला हॉकी टीम का मैच लाइव ना देखें।
इसी तरह से एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 2 देखा संपर्क टूट गया। वर्ल्ड कप देखा धोनी रन आउट हो गया। हॉकी देखा भारत 5-2 से हार गया। कुछ यूजर्स ने भी लिखा कि बेल्जियम की टीम को इनका शुक्रिया अदा करना चाहिए।
Golden word after 2014 #Panauti trending again today ..
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) August 3, 2021
Huhhhh We Lost ;(#Panauti pic.twitter.com/34rOAtNUsS
— Aarti (@aartic02) August 3, 2021
Belgium graciously thanks Modi ji for watching the hockey match!
Argentina will be praying and hoping Modi ji watches the Women’s semis tomorrow…#panauti pic.twitter.com/EirN6brcWq
— Rajesh Thakur (@RajeshT70157795) August 3, 2021
Same thing happened to Indian economy #panauti pic.twitter.com/pmz8F2UAM9
— Pranay (@Pranay7even) August 3, 2021
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम के हारने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हार और जीत जीवन का हिस्सा है। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया जो मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।’
Wins and losses are a part of life. Our Men’s Hockey Team at #Tokyo2020 gave their best and that is what counts. Wishing the Team the very best for the next match and their future endeavours. India is proud of our players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021

