इमरान खान के साथ ही पीटीआई के कई नेता कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। सरकार की खिलाफत करने के कारण इमरान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें हाईकोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया तो थोड़ी राहत मिली। हालांकि जब वह कोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, सामने पुलिस देखकर वह तेजी से फरार हो गए।
पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए फवाद चौधरी
फवाद चौधरी अपनी तरफ पुलिस आता देख डर गए, उन्हें लगा कि अब पुलिस किसी अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए वह अपनी गाड़ी छोड़कर वहां भागकर कोर्ट में घुस गए। कुछ देर बाद उन्हें बुरी हांफते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Madhurendra13 यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी है जो पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के डर से भाग खड़े हुए और कोर्ट में जाकर शरण ली। दो दिन पहले ही हाई कोर्ट से बेल लेकर बाहर आए थे। प्रमोद कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी सेना ने सेना के ट्रकों में हवा भरने के लिए फवाद चौधरी के मुंह का इस्तेमाल किया था I Mr Endia का ऐसा हाल तौबा तौबा।
एक यूजर ने लिखा कि इस बार पाकिस्तान में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, गृह युद्ध होने की सम्भावना हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोग तो चोर सिपाई खेल रहे हैं। @DemocratsPakis1 यूजर ने लिखा कि फवाद चौधरी, जो पुलिस से दूर भागते दिखाई दे रहा है, वह गिरफ्तारी से क्यों डर रहा है? निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है? एक यूजर ने लिखा कि ये तो बहुत बड़ा शेर बनता था लेकिन पुलिस को देखते ही ये गीदड़ बन गया।
बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया गया था। फवाद भी गिरफ्तार हुए थे। जब हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी तो वह कोर्ट से बाहर निकल रहे थे, जहां वो पुलिस को देखते ही गिरफ्तारी के डर से कोर्ट की तरफ भागे। पीटीआई की तरफ से दावा किया गया है कि फवाद को फिर से गिरफ्तार करने की कोशिश हुई है।