पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की गई है। सिद्धिविनायक मंदिर में लाठी-डंडे के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने हमला किया है। तोड़ फोड़ गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान स्थित पंजाब के रहीम यार खान के पास भोंग शहर की है। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कार्रवाई करने की बात कही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, ‘रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। सरकार मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी।’ उनके इसी बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
@imran141516 टि्वटर अकाउंट से लिखा गया है कि अपने देश में तो मस्जिदों को तोड़ने वालों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जाता है। फिल्मकार विनोद कापड़ी इस खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग बोले किसी को किसी से सीखने की जरूरत है। @chopatraja2020 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि हमारे नए भारत के प्रधानमंत्री किसी अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर अत्याचार हो तो कुछ दिन के लिए गहरी नींद में सो जाते हैं। क्योकिं कुर्सी के लिए बहुसंख्यक समुदाय को नाराज नहीं कर सकते।
एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हमारे यहां केंद्रीय मंत्री मस्जिद या दरगाह तोड़ने वालों को फूल मालाओं से स्वागत करते और जल्द से जल्द भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करा देते। राकेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि प्रधानमंत्री जी जब बिरयानी खाए नहीं गए थे तो वहां से यह बात भी सीख लेनी चाहिए थी। एक टि्वटर यूजर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान पर लिखा की पिछले सारे भरोसे पर खरे उतरे हो क्या?
Strongly condemn attack on Ganesh Mandir in Bhung, RYK yesterday. I have already asked IG Punjab to ensure arrest of all culprits & take action against any police negligence. The govt will also restore the Mandir.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 5, 2021
@Gajendrawonde अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि पिछले काफी समय से यह देखा जा रहा है कि पाकिस्तान की हर छोटी बड़ी घटना पर वहां के प्रधानमंत्री कुछ न कुछ कार्रवाई करते दिख रहे हैं। वहां क्या हाल है नहीं पता, लेकिन ट्विटर पर तो हो रहा है। काश हमारे यहां भी हर छोटी बात पर सरकार ध्यान देती। एक ट्वीट ही कर देती।
पिछले काफी समय से यह देखा जा रहा है कि पाकिस्तान की हर छोटी बड़ी घटना पर वहां के प्रधानमंत्री कुछ न कुछ कार्रवाई करते दिख रहे हैं। वहां क्या हाल है नहीं पता, लेकिन ट्विटर पर तो हो रहा है। काश हमारे यहां भी हर छोटी बात पर सरकार ध्यान देती। एक ट्वीट ही कर देती। https://t.co/pRaEuMyno8
— Gajendra Ricky singh (@Gajendrawonder) August 5, 2021
किसी को किसी से कुछ सीखने की ज़रूरत है https://t.co/Zqj00UF6bQ
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 5, 2021
बता दें कि पाकिस्तान के मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में भारत ने पाकिस्तान के राजनायिकों को तलब कर विरोध जताया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान सरकार हिंदुओं को सुरक्षा देने में फेल साबित हो रहा है।