हरियाणा के कई क्षेत्रों में हिंसा हुई है, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव की एक मस्जिद में आग लगा दी है। इस दौरान नायब इमाम की भी हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर नायब इमाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, घटना के दौरान आरोपियों ने गोलीबारी की है जिसमें इमाम और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इमाम की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि इमाम को चाकू मारा गया था, अब नायब इमाम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कर रहे हैं।

वीडियो में नायब इमाम एक कविता पढ़ रहे हैं, जिसकी पक्तियां इस प्रकार हैं- “जालिम हूं इंसान बना दे या अल्ला, घर की मेरी दीवार हटा दे या अल्ला। हिंदू-मुस्लिम बैठकर खाए थाली में, ऐसा हिन्दुस्तान बना दे या अल्ला!” अब जब नायब इमाम की हत्या हिंसा के दौरान हुई है तो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अभिषेक आनंद ने यह वीडियो शेयर कर लिखा है, “ये इमाम साद हैं। ऐसे गीत गाते थे। कल रात गुरुग्राम के मस्जिद में इन्हें मार दिया गया, इनकी उम्र 19 साल थी!” यशेन्द्र सिंह ने लिखा, “अक्सर बेगुनाह ही मरते हैं, पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।” कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कहा, “हिन्दू – मुस्लिम एकता की बात कहने वाले खुदा के बंदे को कट्टर हिन्दुत्व-वादियों ने मार डाला। भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो।”

एक अन्य ने लिखा, “दंगों में मरने-मारने वाला हमेशा भड़का-भटका हुआ आम आदमी और आपका बेटा-भाई-बाप-भतीजा ही होता है, कोई नेता का बच्चा नहीं। नेताओं के अपने बच्चे तो BCCI में Chairman बन के आराम से बैठे हैं या विदेशों में पढ़ के ऐश कर रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा, “आखिर हमारे भारत को हो क्या गया है? कहां जा रहा है हमारा देश?”

वहीं अब पुलिस और प्रशासन शांति बनाने के लिए दोनों समुदायों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें कर रहा है। सोहना/पटौदी/मानेसर इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान झड़प हुई थी, जिसके बाद हिंसा हुई।