कहा जाता है कि इंसान पहले बंदर की तरह हुआ करते थे, धीरे-धीरे हुए बदलाव के बाद इंसान आज के स्वरूप में पहुंच गया। अब एक ऐसे बंदर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह इंसानों की तरह जमीन पर दो पैरों पर दौड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को IFS अधिकारी ने शेयर किया है, जिसे देख हर कोई हैरानी जता रहा है।
इंसानों की तरह दौड़ते बंदर का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर पहले टहनियों के जरिये जमीन पर उतरता है और फिर इधर-उधर देखता है और इंसानों की तरह जमीन पर दौड़ने लगता है। इसके बाद वह एक अन्य पेड़ पर चढ़ जाता है। यह वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जहां इंसानों की तरह दो पैरों पर घूमता बंदर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
बंदर को लेकर IFS अधिकारी ने दी ये जानकारी
IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने बताया कि इस बंदर का नाम हूलोक गिबन है और ये उसका दुर्लभ वीडियो है। यह भारत का एकमात्र ऐसा बंदर है, जो इंसानों की तरह दो पैरों पर चल रहा है। यह वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का है। IFS अधिकारी ने यह भी बताया कि वे जंगल में बहुत महत्वपूर्ण बीज फैलाने वाले हैं। पिछले चार दशकों के दौरान हूलॉक गिबन्स में 90% की गिरावट आई है। ये अब लुप्तप्राय प्रजातियां हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जिसने भी देखा उसे यकीन नहीं हुआ। सोशल मीडिया यूजर्स बंदर के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसा तो हमने पहले कभी नहीं देखा, ये तो कमाल का है। @AneetMinz यूजर ने लिखा कि अगर ये मुझे रात में दिख जाए तो मुझे तो हार्टअटैक आ जायेगा। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे इस बंदर को देख कर डर लग रहा है, इसके हाथ इतने लंबे क्यों है? @abhichanger ने लिखा कि इसके हाथ तो कानून से भी लंबे हैं।
ट्विटर पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 21 हजार लोगों ने देखा और 5 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग हैरानी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह का बंदर हमने पहले कभी नहीं देखा।