मोबाइल फोन आजकल लोगों की सबसे जरूरी चीजों में एक है। हमारी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मोबाइल फोन बन चुका है। कुछ लोग तो हर वक्त फोन को अपने साथ रखते हैं, चाहे वह बाथरूम में हों या खाना खा रहे हो। लेकिन हमें फोन में दिखने वाले छोटे छोटे संकेत पर ध्यान देना चाहिए। इससे हम अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

जब हम मोबाइल फोन का उपयोग हर जगह करते हैं तो उसमें पानी जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। कई बार तो ऐसा होता है कि पानी जाने के बाद भी हमें पता नहीं चल पाता कि फोन में पानी गया है। जब फोन खराब हो जाता है और हम उसे रिपेयर कराने जाते हैं तब मैकेनिक हमें बताता है कि फ़ोन में तो पानी गया है। हालांकि आप घर पर ही फोन में दिखने वाले कुछ संकेत से अंदाजा लगा सकता हैं कि आपके फोन में पानी गया है।

वाटरड्राप आइकल को किया नजरअंदाज तो आएगा अलर्ट

अगर आपके स्मार्ट फोन के डिस्प्ले पर वाटर ड्राप का आइकन दिखाई दे रहा है तो समझिये कि आपके फ़ोन में या चार्जिंग पॉइंट में पानी चला गया है। इतना ही नहीं, अगर आप वाटरड्राप आइकल को नजरअंदाज कर देते हैं तो फोन को चार्जिंग पर लगाते समय वाइब्रेशन के साथ ही अलर्ट दिखाई देने लगेगा।

अगर फोन के ऊपरी हिस्से में वाटर का आइकन दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत अपने फोन को चार्जिंग से हटा लें और चार्जिंग पॉइंट को सूखे कपड़े से साफ करना चाहिए। फोन में अगर पानी चला जाए या मॉइस्चर हो जाए तो उसे सुखी जगह पर पंखे के सामने रख देना चाहिए, आप ड्रायर का भी उपयोग कर सकते हैं। फोन अगर पानी में गिरा हो तो उसे निकालने के बाद जोर से न झटकें, साथ ही तेज गर्म जगह पर भी ना रखें, इससे फोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर फोन में आपको वाटरड्राप का आइकन आ रहा है तो फ़ोन को चार्जिंग पर न लगाये। जबतक फोन से पानी या मॉइस्चर खत्म नहीं होगा तब ये आइकन आता रहेगा। इस जानकारी के लिए एक फीचर आया है जिसका नाम Moisture Detector हैं। इस फीचर को सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में इस्तेमाल किया गया है, जो फोन में गए पानी का संकेत वाटरड्राप आइकन के जरिये बताता है।