ICC World Cup 2019: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई अपने एक बयान की वजह से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर है। दरअसल आईसीसी विश्व कप 2019 शुरू होने से पहले लंदन के बकिंघम पैलेस में क्रिकेट के एक शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 60 सेकंड का एक टास्क गेम दिया गया। टास्क में 19 रन के साथ भारत सबसे निचले पायदान पर रहा जबकि इंग्लैंड 74 रनों के साथ चोटी पर रहा और पाकिस्तान 38 रन बनाकर सातवें पायदान पर रहा। इसमें पाकिस्तान का प्रतिनिधि मलाला और पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली ने किया। आरोप है कि फ्रेंडली प्रतिस्पार्धा में भारत से आगे निकलने पर नोबेल पुरस्कार विजेता यूसुफजई ने भारत और वहां मौजूद प्रशंसकों को नीचा दिखाने की कोशिश की।
टास्क पूरा होने के बाद उन्होंने भारत पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम सातवें नंबर पर रहे मगर कम से कम भारत की तरह सबसे पीछे तो नहीं रहे।’ मलाला के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने खूब नाराजगी जाहिर की। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद वो दूसरे पाकिस्तानियों की तरह भारत के खिलाफ नफरत की ही मानसिकता रखती हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने पाकिस्तान की तारीफ की… जहां आप जा भी नहीं सकतीं। आपने भारत का अपमान किया, बिल्कुल उसी तरह जैसे कोई ब्रेनवॉश पाकिस्तानी करता है।’
गौरतलब है कि 60 सेकंड के इस गेम चैलेंज में भारत का प्रतिनिधि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने किया। गेम पूरा होने के बाद भारतीय नागरिक कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त नोबेल हासिल करने वाली मलाला ने कहा, ‘हमने (पाकिस्तान) हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। यह खराब प्रदर्शन नहीं था। हम सातवें स्तान पर रहे। कम से कम भारत की तरह सबसे पीछे तो नहीं रहे।’
