आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ मजाक करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने जवाब से आईसीसी को करारा जवाब दिया है। दरअसल आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर की, जिसके एक फ्रेम में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच एक ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे फ्रेम में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और भारतीय कप्तान विराट कोहली एक ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ आईसीसी ने ट्वीट किया कि आप vs ट्रॉफी, उसने आपको बताया था कि चिंता मत करना। दरअसल तस्वीर में दिखाई दे रहीं एक ट्रॉफी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज की और दूसरी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी की है।

ये दोनों ट्रॉफियां पाकिस्तान ने जीती है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर यह ट्रॉफी कब्जायी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में चल रही मौजूदा टी20 सीरीज को भी पाकिस्तान जीत चुका है। 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 की निर्णायक बढ़त बना चुका है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने आईसीसी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि डियर आईसीसी क्या फर्क पड़ता है, दोनों हमारी हैं! पीसीबी के इस जवाब से आईसीसी की बोलती बंद हो गई है।

दुबई में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज में अभी तक पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज भी पाकिस्तान ने कब्जायी। अब उसके बाद टी20 सीरीज भी पाकिस्तान ने अपने नाम कर ली है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई।