रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने योग दिवस पर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि गरीब का योग रोटी और रामदेव का योग मुनाफा। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कमेंट करना शुरू कर दिया।

बता दें कि भारत के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस पर ट्वीट करते हुए पूर्व रिटायर्ड आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए लिखा कि गरीब का योग रोटी, युवा का योग रोजगार, किसान का योग MSP है। उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र का योग बोलने की आजादी है और रामदेव का योग मुनाफा है।

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट के माध्यम से सरकार को महंगाई के मुद्दे पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘महंगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए, बेरोजगारी का ऐसा आलम देश ने कभी देखा नहीं था, देश का धन रिकार्ड स्तर पर स्विस बैंक जा रहा है और अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहे और सरकार के प्रति आपका ग़ुस्सा बढ़े नहीं इसलिए योग करते रहें’।

लोगों ने उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मोदी का योग प्रतिदिन झूठ बोलने का अभ्यास करना। सचिन यादव नाम के एक यूज़र लिखते हैं कि योगा तो सिर्फ अमीरों का है गरीब दो मेहनत मजदूरी करके खुद स्वस्थ रहते हैं।

एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि खेती से बड़ा कोई योग नहीं और किसान से बड़ा कोई योगी नहीं।
कृष्ण कुमार पांडे नाम के एक यूजर लिखते हैं कि और ट्रस्ट के लोगों का योग चंदा गबन है। कुमार मिश्रा नाम की ट्विटर यूजर लिखते हैं कि, ‘बैठ कर आराम से मुफ्त का काजू की रोटी तोड़ना हो तो साल भर मोर उड़ाया और योग किया जा सकता है। बेरोजगारी महंगाई भुखमरी से 80% देश की जनता जूझ रही है नालायक पाखंडी प्रचार मंत्री को कब सूझेगा ये सब’।