कड़ी मेहनत का फल हमेशा आपको सफलता के रूप में मिलता है, बस प्रयास करते रहना चाहिए। यह लाइन 2019 बैच की IAS ऑफिसर परी बिश्नोई के जीवन पर एकदम फिट बैठती हैं। उन्होंने असफलता को अपनी सफलता की सीढ़ी बनाया और 2 साल के अंदर वो कर दिखाया जो कोई सोच भी नहीं सकता। दरअसल, मूल रूप से राजस्थान के एक गांव की रहने वालीं परी बिश्नोई ने अपनी प्रेरणादायक कहानी को सोशल मीडिया के जरिए सभी के बीच शेयर किया है और इस बात पर जोर दिया कि “असली जीत तब होती है जब आप हार नहीं मानते”।

परी बिश्नोई 2017 में पहले अटैंप्ट में हो गई थीं फेल

परी बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 2017 में यूपीएससी का फर्स्ट अटैंप्ट दिया था, जिसमें वह सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने अपने गांव लौटने का फैसला किया। घर लौटकर उन्होंने खुद को दुनिया से एकदम अलग कर लिया और पढ़ाई में जुट गईं। इस दौरान उन्होंने काफी अकेलेपन और स्ट्रेस को झेला। उनकी मेंटल कंडीशन का असर उनकी फिजिकल हेल्थ पर पड़ा और नतीजा ये रहा कि उनका 45 किलो वजन बढ़ गया।

शादी भी चैन से नहीं कर पा रहे बूथ स्तर अधिकारी? SIR ने दिया ऐसा वर्कलोड; हंसी से लोटपोट कर देगा वायरल वीडियो

इंटरव्यू के लिए आए कॉल ने बदल दी जिंदगी

परी बिश्नोई ने बताया है कि उनके बढ़ते वजन से उन्हें काफी थकान महसूस होने लगी थी। वह खुद को इमोशनली और फिजिकली दोनों थका हुआ महसूस कर रही थीं। इन सभी के बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और फाइनली 2019 बैच में उनका सेलेक्शन हो गया। जब उन्हें फाइनल इंटरव्यू के लिए कॉल आया तो उन्होंने अपना वजन कम करनी की ठानी। उस कॉल ने उनके अंदर एक बदलाव ला दिया और उन्होंने सिर्फ़ रैंक के लिए नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल ग्रोथ और सेल्फ-इम्प्रूवमेंट के लिए जिम में वेटलिफ्टिंग शुरू की। डिसिप्लिन्ड लाइफस्टाइल और बैलेंस्ड डाइट के बलबूते उन्होंने कुछ ही महीनों में अपना वजन कम कर लिया। फाइनली उन्होंने इंटरव्यू क्लियर किया और 2019 बैच में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 30 हासिल की।

कौन हैं परी बिश्नोई?

परी बिश्नोई वर्तमान में राजधानी दिल्ली में सिक्किम हाउस में तैनात हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अपने ग्लैमरस लुक और फैशन के चलते वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.82 लाख फॉलोअर्स हैं।

शादी में दूल्हा-दुल्हन करा रहे थे फोटोशूट, तभी वहां पहुंचे बच्चे और…, गुस्से में जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

परी बिश्नोई BJP लीडर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल बिश्नोई के पोते भव्य बिश्नोई की पत्नी हैं। फरवरी 2025 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के समय भी उन्होंने जिम में पसीना बहाया है।

यहां देखें वीडियो