फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने एक ट्वीट को लेकर अपने पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आ गई हैं। पाकिस्तान में एक ऑनलाइन याचिका के तहत प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर के पद से हटाने की मांग की जा रही है। द न्यूज इंटरनेशनल की एक खबर के अनुसार, इस ऑनलाइन याचिका के साथ United nation और UNICEF को भी टैग किया गया है। दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के एक ट्वीट से हुई, जिसमें प्रियंका ने भारतीय सुरक्षाबलों को सलाम पेश किया था। प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट को भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में घुसकर की गई एअर स्ट्राइक से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं ऑनलाइन याचिका का समर्थन कर रहे लोगों का मानना है कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर हैं, लेकिन फिर भी वह युद्ध का समर्थन कर रही हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को साल 2016 में यूनिसेफ ने अपना गुडविल एम्बेडसडर नियुक्त किया था। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छायी ऑनलाइन याचिका में कहा गया है कि ‘दो न्यूक्लियर पॉवर के बीच की लड़ाई सिर्फ तबाही और मौतों को ही बढ़ावा देगी। यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर होने के नाते, प्रियंका चोपड़ा को तटस्थ रहना चाहिए और शांति का समर्थन करना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान की सीमा का उल्लंघन करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों के समर्थन में ट्वीट किया। ऐसे में वह अब इस टाइटल को पाने की हकदार नहीं हैं।’
Jai Hind #IndianArmedForces
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2019
यह ऑनलाइन याचिका पाकिस्तान की वेबसाइट avaaz.org.in पर जाकर पढ़ी जा सकती है। पाकिस्तान में इस याचिका को अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है और हजारों की तादाद में लोगों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया है। बता दें कि बीती 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारी बमबारी की थी। विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार, इस बमबारी में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे गए हैं। भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।