Hyderabad Building News: हैदराबाद से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसके बारे में जानने के बाद आपकी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी। यहां सिद्दीक नगर में एक पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक झुक गई, उस वक्त मकान के अंदर कई लोग थे। देखते ही देखते हड़कंप मच गया, गनीमत ये रही कि बिल्डिंग नीचे नहीं गिरी वरना जान-माल को काफी नुकसान हो सकता है। मकान के झुकने इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना गाचीबोवली के पास माधापुर सीमा में स्थित बिल्डिंग की है। मकान में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिली हैं। लोगों का कहना है कि बल्डिंग कभी भी गिर सकती है। लोगों ने बिल्डिंग के झुकने की खबर प्रशासन को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने बड़ी ही सावधानी से मकान में मौजूद लोगों का सुरक्षित बाहर निकाला।
मकान की झुकने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई, जिससे आस-पास के लोगों के मन में दहशत फैल गई, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते ही लोगों का मकान से बाहर निकाल लिया गया। लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता दिखाई। अभी अधिकारियों ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया है।
डर के साये में आस-पास के लोग
मकान के झुकने की खबर से आस-पास के लोगों में भय का माहौल है। लोगों को मकान के गिरने की चिंता सता रही है, लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है मगर लोगों के घरों के अंदर उनकी गृहस्थी के सामान रखे हुए हैं। लोगों का कहना है कि यह घटना बड़े हादसे का संकेत है। यहां के मकानों की क्वालिटी की जांच होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि अगर मकानों की समय-समय पर मरम्मत होती तो यह दिन न देखना पड़ता। इन इमारतों को गिराने का फैसला लिया जा सकता है, ताकि लोगों की जान बच सके। देखना है कि अब प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।