Student Dies After Eating three Puris Together: कई बार हम दिखावे में ऐसा काम कर देते हैं जिससे हमें लेने के देने पड़ जाते हैं। खासकर बच्चे साथियों के बीच कूल दिखने के लिए कई बार ऐसी हरकत करते हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता है। कभी-कभी तो उनकी जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में सामने आया है।
गले में पूरी फंस जाने के बाद घुटने लगा दम
हैदराबाद में एक प्राइवेट स्कूल के क्लास 6 के एक छात्र की गले में पूरी फंस जाने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। घटना सोमवार को सिकंदराबाद के एक स्कूल में हुई जब विकास जैन ने लंच के दौरान टिफिन से तीन पूरी निकाली और सभी को एक साथ मुंह में डाल लिया।
ऐसा करने के बाद लड़का सांस लेने के लिए संघर्ष करने लगा। ये देखकर क्लास के अन्य बच्चों ने शिक्षकों को अलर्ट किया, जो उसे पास के ही एक अस्पताल ले गए। हालांकि, इससे पहले कि डॉक्टर उसका इलाज कर पाते, उसकी मौत हो चुकी थी।
विकास जैन टिवोली थिएटर के पास स्थित स्कूल में क्लास 6 का छात्र था। वो घर से टिफिन में पूरियां लाया था और अपने क्लासमेट के साथ लंच कर रहा था। तभी खाना उसके विंव पाइप में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी झकझोर कर रख दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी गांधी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हाल के दिनों में तेलुगु राज्यों में इसी तरह की तीन घटनाएं सामने आईं है। पिछले महीने, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में डोसा खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।