सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पत्नी ने अपने पति के उस मोबाइल नोट के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसके बारे में जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं। पति ने अपनी पत्नी के बारे में फोन के नोटबुक में कुछ ऐसा लिखा था कि जिसे देखने के बाद पत्नी को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। एक दिन पत्नी के हाथ पति का मोबाइल लग गया, जब उसने नोट पढ़ा तो वह परेशान हो गई, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे भरोसा नहीं हुआ कि उसका पति उसके बारे में ऐसी सोच रखता है। उसके सामने पति का वह चेहरा याद आ रहा था जब वह उससे प्यार के दावे करता था। अपनी झूठी तारीफों से उसका दिल जीतने की कोशिश करता था।
देखे वायरल पोस्ट-
दरअसल, पति ने अपने मोबाइल नोट में पत्नी की उन हरकतों के बारे में लिखा था जो उसे पसंद नहीं थी मगर वह उससे खुलकर बोल नहीं पाता था ताकि उसे बुरा न लग जाए। जब पत्नी ने पति के मोबाइल में उसके लिए अजीब नोट देखा तो वह दंग रह गई। अब पत्नी ने सोशल मीडिया पर पूरी बात बताई है जिसे जानकर लोग भी हैरान हैं।
पत्नी ने इस घटना की पूरी कहानी r/relationship_advice नामक यूजर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है। पत्नी ने इस बारे में लोगों से सवाल किया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। महिला ने लिखा है कि मेरे पति थेरेपी के लिए जाते हैं, वहां जाकर वे उन मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं जिन पर मुझसे बात नहीं कर पाते। एक दिन उनके सेशन पर जाने से पहले मैंने उनका फोन देख लिया। मेरे पति के फोन के नोट्स में मेरे लिए कुछ बातें लिखी थीं। पति ने लिखा था कि बच्चा होने के दोसाल बाद भी मेरी बीवी का वजन कम नहीं हो रहा है और वो जरूरत से ज्यादा मोटी हो गई है। उसका चेहरा खूबसूरत है पर वो मेकअप नहीं करती और उसके डबल चिन भी हैं।
महिला ने लिखा कि मेरे पति के नोट्स पढ़ने के बाद मैं हिल चुकी हूं। मैंने कभी सोचा नहीं कि मेरे बारे में मेरे पति की ऐसी सोच है, फोन के नोट्स में लिखे होने का मतलब है कि वे सारी बातें सेशन में डिस्कस करने वाले हैं। मुझे इस बारे में जानना है कि आगे मुझे इस रिश्ते के बारे में क्या करना चाहिए। क्या मैं इस रिश्ते को जारी रखूं या खत्म कर दूं। इस पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने कहा है कि आपको अपने पति से खुलकर इस बारे में बात करनी चाहिए ताकि उन्हें सेशन की जरूरत ही न पड़े। खैर, इस बारे में आपकी क्या राय है?