एक गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला के बारे में डॉक्टर ने जानकारी दी कि वह अब कुछ ही महीनों की मेहमान है। यह जानकर पति परेशान हो गया और वह अपनी पत्नी की खुशी के लिए आखिरी इच्छा पूछी। पत्नी की आखिरी इच्छा सुनकर पति के होश उड़ गए। पत्नी की बीमारी से परेशान चल रहे पति ने जब आखिरी इच्छा सुनी तो वह और परेशान हो गया।
पत्नी की आखिरी इच्छा सुनकर दंग रह गया पति
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उसकी पत्नी को ‘टर्मिनल डिजीज’ हुआ है। डॉक्टर ने कहा है कि वह अब कुछ महीनों की ही मेहमान है। हालांकि पति ने पोस्ट में लिखा है कि पत्नी की एक बात ने मुझे धर्मसंकट में डाल दिया है। शायद मैं उसकी एक आखिरी इच्छा पूरा ना कर पाऊं।
अपने एक्स के साथ गुजराना चाहती है रात
सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर पति ने बताया कि मेरी पत्नी लगभग 9 महीने ही जिंदा रह पायेगी। ऐसे में जब मैंने उससे आखिरी इच्छा पूछी तो सुनकर मुझे धक्का लगा। पत्नी ने कहा कि वह अपने एक्स के साथ रात गुजराना चाहता है। पति ने कहा कि मैं उसको आखिरी दिनों में हर तरीके से सपोर्ट करना चाहता हूं लेकिन शायद मैं उसकी यह इच्छा ना पूरी कर पाऊं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पति ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी कुछ ही दिनों की मेहमान है, वह मरने वाली है तो मैं उसके लिए यह करना पड़ रहा है। पति ने कहा कि हम दस साल साथ में हैं, डॉक्टर्स के मुताबिक, वह कुछ ही दिन मेरे साथ रह पाएगी। मैं यह सोचकर चिंतित था कि उसके बिना मैं कैसे जी पाऊंगा। लेकिन जब उसने मुझे अपनी आखिरी इच्छा बताई तो मैं हैरान रह गया।
पति ने कहा कि मेरी पत्नी को लगता है कि वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ अभी भी जुड़ी हुई है। हालांकि मुझे पता है कि उसे क्या और कैसे जवाब देना है लेकिन मुझे उसकी हालत देखकर घबराहट होने लगती है।
