Husband Wife Emotional Video: अगर प्यार और सम्मान हो तो पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो मौत के साथ ही खत्म होता है। आज के दौर में शादी को लेकर जिस तरह की खबरे आती हैं, उसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वे शादी करें या नहीं। दुखद घटनाओं ने लोगों का शादी जैसे खूबसूरत रिश्ते पर से विश्वास को हिला दिया है।

हालांकि, इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स को सुखद आश्चर्य हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि अगर कोई ऐसा साथ निभाने वाला मिले तो शादी का किसी खूबसूरत सपने जैसा बन जाएगा। वायरल वीडियो में दंपति के बीच का अटूट प्रेम दिख रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

गोद में सिर रख सोई थी पत्नी, खुद बिटिया का बाल बनाता दिखा शख्स, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक, कहा – इसने जिंदगी जीत ली

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर abhishakya176 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स हाथ में पत्नी के चप्पल लिए खाली पैर सड़क पर चल रहा है। जबकि उसकी पत्नी ने उसका चप्पल पहन रखा है। पत्नी के लिए शख्स कड़ी धूप में खाली पैर ही सड़क पर चल रहा है, जबकि पत्नी अपने पति की चप्पल पहने आराम से उसके साथ चल रही। पति-पत्नी के बीच की इस खूबसूरत अंडरस्टैंडिंग का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो मिलियन से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स दंपति के बीच के प्यार को देखकर अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने दंपति की खूब तारीफ की है। साथ ही उनपर खूब प्यार लुटाया है।

‘बेटा यह महंगी है…’, पापा की बात सुनकर बेटी ने रख दिया मनपसंद बॉटल, कहा नहीं चाहिए, Viral Video में बच्ची की मासूमियत देख भर आएंगी आंखें

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “आपस में निभाया जाए तो इस संसार में सर्वश्रेष्ठ रिश्ता पति पत्नी का होता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “वो अगर मेरे घर की जिम्मेदारियां उठाएगी तो उसकी चप्पल उठाने में भी कैसी शर्म….” तीसरे यूजर ने कहा, “छोटी छोटी बातों पे रिश्ता तोड़ने वाले क्या जाने साथ निभाना किसे कहते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक पत्नी को इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं चाहिए होता है। पैसा तो दोनों मिलकर भी कमा सकते हैं।”