Funny Instagram Reels: शादी को लेकर मीम्स और फनी वीडियो से सोशल मीडिया साइट भरे पड़े हैं। यह एक ऐसी चीज है जो करते तो सभी ही हैं, पर इसका मजाक भी उतना ही उड़ाते हैं। ‘शादी’ एक ऐसा शब्द है, जिसपर चर्चा शुरू हो जाए तो घंटों कब बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता। इनदिनों इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

खुशी में डांस करता दिख रहा शख्स

वायरल वीडियो में पति अपनी पत्नी के मायके जाने की खुशी में डांस करता दिख रहा है। ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद पुरुष के लिए सबसे सुकून वाला पल वो होता है, जब उसकी पत्नी मायके जाती है। इस बात को लेकर खूब सारे फनी मीम और वीडियो भी बनते हैं।

यह भी पढ़ें – शादी की चल रही थीं रस्में, पंडित जी पढ़ रहे थे मंत्र, तभी मंडप में घुस आया आवारा सांड और फिर…, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर indorigovindaa नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि शख्स जिसने टॉवल और बनियान पहन रखा है, वो पत्नी के मायके जाने की खुशी में कभी जमीन तो कभी बेड पर चढ़कर डांस कर रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स को खुश कर दिया है। हालांकि, कमेंट सेक्शन में वो यही सुझाव देते दिख रहे हैं कि यह वीडियो शख्स की बीवी को भेज दी जाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कम समय में ही वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद 67 लाख यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने फनी कमेंट्स किए हैं।

यह भी पढ़ें – खान सर और उनकी बेगम के बीच जब आ गए ‘Physics Wallah’ अलख पांडेय तब हुआ कुछ ऐसा…, Viral Video देख हंस पड़े यूजर्स

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “जी लो भाई, अपनी जिंदगी बस कुछ दिन, फिर वही…” दूसरे यूजर ने कहा, “कोई ये वीडियो इनकी पत्नी को भेजो, वो जल्दी ही वापस आ जाएगी।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई, सिर्फ चार दिन की चांदनी है, फिर अंधेरी रात वापस आ जाएगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ भी हो लेकिन डांस कमाल का किया आपने।”