उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां घरेलू हिंसा से बचने के लिए एक पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। दुखद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपने हाथों में डंडा लिए पत्नी को मारने के लिए दौड़ा रहा है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सब्जी बेचने वाले ने दोस्त से उधार लेकर खरीदी थी लॉटरी टिकट, 11 करोड़ जीतते ही निभाई दोस्ती, सबसे पहले किया ये काम, जीत लिया दिल; Video Viral

पत्नी उसकी मार से बचने के लिए भाग रही है फिर भी वह पीछे-पीछे उसे दौड़ा रहा है। पत्नी भागते हुए पानी से भरे हुए कुएं के पास पहुंच जाती है औऱ पति की मार के डर से बिना सोचे समझे तुरंत कुएं में छलांग लगा देती है।

इसके बाद पति उसके पीछे-पीछे दौड़कर कुएं के पास पहुंचता है और पछताते हुए वह भी कुएं भी कूद जाता है। कुएं में पानी भरा हुई है, पत्नी डूबने लगती है वह उसे पकड़कर खींच रहा है। पास में एक रस्सी लटक रही है, वह उसे पकड़कर जान बचाने की कोशिश करता है। यही वीडियो खत्म हो जाती है, हालांकि वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं कई लोग महिला के साथ किए गए व्यवहार को देखकर दुखी हो रहे हैं।

काम से रोज की तरह सब्जी का थैला लिए पिता लौटे घर, पत्नी ने कहा- सीए बन गया है ये; बेटे के गले लग फफक कर लगे रोने, Video Viral

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है, लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देखिए वायरल वीडियो औऱ लोगों के कमेंट्स-