शादी को धूमधाम से करना और यादगार बनाना हर किसी की चाहत होती है लेकिन शादी के तलाक की नौबत आना जिन्दगी के बड़े दुखों में से एक होता है। सोशल मीडिया पर एक महिला और फोटोग्राफर के बीच हुई चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें महिला अपनी शादी में फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर से रिफंड मांग रही है। महिला ने कहा कि जिस शादी के लिए फोटोग्राफर को हायर किया गया था वो शादी टूट गई है।
फोटोग्राफर और महिला के बीच हुई बातचीत वायरल
वायरल हो रहे चैट की शुरुआत में महिला ने फोटोग्राफर से कहा कि हमारी शादी 2019 में हुई थी, आपने फोटोशूट किया था, याद है? इस पर फोटोग्राफर जवाब देता है- “हां, मुझे याद है। उम्मीद करता हूं कि सबकुछ ठीक होगा। मेरा फोटोशूट कैसा था?” जवाब में महिला कहती है कि अब मेरा तलाक हो चुका है, मुझे और मेरे पूर्व पति को इन फोटोज की कोई जरूरत नहीं है। तुमने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन अब वह मेरे किसी काम नहीं है। अब मुझे फोटोग्राफी के एवज में दिए गए पैसे को रिफंड चाहिए, क्योंकि वो अब हमें उसकी कोई जरूरत नहीं!
फोटोग्राफर ने अंत में कही ये बात
इस पर फोटोग्राफर कहता है कि माफ़ी कीजिये, यह एक मजाक है ना? इस पर महिला कहती हैं नहीं, मैं सीरियस होकर बोल रही हूं। जवाब में फोटोग्राफर ने कहा कि मुझे यह जानकार दुःख हुआ कि आप का तलाक हो गया है। मगर जो आप चाहती हैं वो नहीं हो सकता। फोटोग्राफी में कोई रिफंड नहीं होता है, मैंने आपकी फोटो क्लिक की है, आपको दी है, उसे मैं वापस नहीं ले सकता, आप अपना ध्यान रखिये।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
महिला और फोटोग्राफार के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब मुझे समझ आया कि पति ने इसे क्यों तलाक दिया होगा। रत्ना नाम की यूजर ने लिखा कि ये तो ऐसा ही है कि हम किसी रेस्टोरेंट में जाकर खूब खाएं और उल्टी हो जाने के बाद अब रिफंड मांगने लगें, ऐसा थोड़ी होता है।
एक यूजर ने लिखा कि ऐसे तो अगर मैं शादी में मेहमान के तौर पर गया होता तो मुझसे ये लोग खाने का भी पैसा मांग लेते। हेमंत नाम के यूजर ने लिखा कि ये तो ब्यूटी पार्लर वाली से भी रिफंड मांग सकती है, उम्मीद है कि वहां ज्यादा खर्चा हुआ होगा। संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि शादी टूटने के बाद फोटोग्राफर से रिफंड? अच्छा हुआ कि पति सही टाइम पर निकल लिया।