तुर्की से भारत आ रहे मालवाहक जहाज को हूती विद्रोहियों ने अगवा कर लिया है। इस जहाज का नाम ‘गैलेक्सी लीडर’ है। इस जहाज का संचालन जापान की कंपनी एनवाईके लाइन द्वारा किया जा रहा था, जिसने बताया कि अपहरण के समय जहाज में कोई माल नहीं था। जहाज के 25 चालक दल इस वक्त हुती विद्रोहियों के कब्जे में हैं।

हूतियों का मानना है कि यह जहाज इजरायल का है, इसी वजह से लाल सागर से मालवाहक जहाज ‘गैलेक्सी लीडर’ को अगवा कर लिया। बता दें कि तेहरान के सहयोगी हूती विद्रोही, फिलिस्तीन के समर्थन में इजराइल पर लंबी दूरी की मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इजरायल पर दबाव बनाने के लिए ‘गैलेक्सी लीडर’ को इजरायल का समझकर हूतियों ने इसे अगवा किया है।

मालवाहक जहाज पर हेलिकॉप्टर से उतरे हूती

जहाज को अगवा किए जाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह अपहरणकर्ता जहाज पर हेलिकॉप्टर से उतर रहे हैं। सभी हथियारों से लैस है। अपहरणकर्ताओं के जहाज पर उतरने के बाद हेलिकॉप्टर वहां से चला गया। इसके बाद सभी ने पूरे जहाज की तलाश ली और सारे क्रू मेंबर को बंधक बना लिया।

एक अपहरणकर्ता अल्लाह हू अकबर का नारा लगा रहा था। इतना ही नहीं, अमेरिका और इजरायल के विरोध में भी नारेबाजी की गई। इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस जहाज को लेकर कहा है कि इसका इजरायल से कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई इजरायली नागरिक इस जहाज पर शामिल है। इसे आंतकवादी घटना कहते हुए इजरायल के पीएम ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर हूती संगठन ने कहा था, कि उनकी सेनाएं इजरायल पर हमले करेंगी। इतना ही नहीं वे लाल सागर और बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में इजरायली जहाजों को निशाना बनाएंगी। अब इस भारत आ रहे ‘गैलेक्सी लीडर’ जहाज को अगवा कर लिया गया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।