लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से देश के कई राज्य बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में बारिश से हालत खराब है। प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है। इसी बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक नाव पर बैठकर क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे हैं।

हरियाणा के गृहमंत्री का वीडियो वायरल

हरियाणा के गृह मंत्री का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह एक नाव पर सवार हैं। तीन चार लोग नाव को खींच रहे हैं। नाव एक सड़क पर चल रही है और दोनों तरफ घर बने हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गृह मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कस रहे तंज

गृहमंत्री अनिल विज पर लोग इस वीडियो को लेकर तंज कस रहे हैं। @s_afreen7 यूजर ने लिखा, ‘राज्य सरकारें पानी निकासी के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती हैं, पर काम जमीन पर दिख नहीं रहा है। फिर यह करोड़ों रुपये कौन डकार रहा है।’ @raksha_s27 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज जी हैं। लोग कह रहे कि बहकर अंबाला पहुंच गए थे, वहां से ला रहे। लेकिन हमको तो भरोसा नहीं।’

जितेन भारद्वाज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा के सबसे ऊर्जावान मंत्री अनिल विज जी भारी बारिश के बाद अपने विधानसभा का दौरा करते हुए, यही कारण है आज तक कभी हारे नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बदहाल हुआ हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज का क्षेत्र। एक ही बारिश में बीजेपी का विकास डूब गया।’ सुधा भारद्वाज नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार का विकास सड़कों पर तैरता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा-जजपा सरकार के तमाम दावों की पोल मानसून ने खोल कर रख दी है।’

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल समेत चंडीगढ़ में हुई मुसलाधार बारिश से हाल-बेहाल हो गया है। खेतों से लेकर सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण भी काफी नुकसान हुआ है। करनाल, पानीपत समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज निकले थे।