असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक ट्रक जंगल के बीच हाई स्पीड में चला आ रहा है। तभी एक गैंडा, सड़क को पार करने की कोशिश करता है और स्पीड से आ रहे ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टक्कर के बाद गैंडा बुरी तरह गिर जाता है और भागने की कोशिश करता है, अधिक चोट के कारण वह फिर गिर जाता है।

असम सीएम ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक ड्राईवर भी ट्रक को कंट्रोल करने की कोशिश करता है लेकिन स्पीड होने के कारण ट्रक रुक नहीं पाता और गैंडे से टकरा जाता है। इसका वीडियो शेयर कर असम के सीएम ने हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि गैंडे हमारे खास दोस्त हैं, हम उनके स्थान पर किसी भी उल्लंघन की अनुमति नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रक को रोका गया और उस पर कार्रवाई की गई है।

बनाया जा रहा है एलिवेटेड कॉरिडोर

हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि हल्दीबाड़ी में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गैंडा बच गया, वाहन को रोका और जुर्माना लगाया। इस बीच काजीरंगा में जानवरों को बचाने के अपने संकल्प में हम 32 किलोमीटर के विशेष एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं। हिमत बिस्वा सरमा के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि इस मासूम जानवर के लिए मैं बहुत दुःखी हूं, जिसके प्राकृतिक आवास पर इंसानों ने हमला किया है और अपने लिए एक राजमार्ग बनाया है। @Kyangs_Thang यूजर ने लिखा कि ड्राइवर को वहां क्या करना चाहिए था? वह इतने कम समय में अच्छी तरह से स्विंग तो किया। जानवरों की रक्षा के लिए अंडरपास बनवाएं। @NeedBetterIndia यूजर ने लिखा कि इसमें ट्रक ड्राईवर की कोई गलती नहीं है, गलती उसकी है जिन्होंने इस रोड को बनवाया है।

राघवेन्द्र शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह ड्राइवर की गलती नहीं थी। इतना भारी वाहन चलाते हुए उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की, यहां के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर एक स्वागत योग्य कदम है। @GoelPramodK यूजर ने लिखा कि यह सड़क सभवत: कांजीरंगा नैशनल पार्क से होकर गुजर रही है जो भारत में गेंडा का अभ्यारण है। इस सडक पर आपको सावधानी से और देखभाल कर अपना वाहन चलाना होता है। आपके वाहन से टकराकर किसी संरक्षित पशु का नुकसान होता है तो आपको जुर्माना भरना ही पडेगा। ड्राइवर का पक्ष लेने वाले समझ लें।

बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि काजीरंगा में जानवरों को बचाने के अपने संकल्प में हम 32 किलोमीटर के विशेष एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार, ये ट्रक जोरहाट से गुवाहाटी की तरफ जा रहा था। घटना हल्दीबाड़ी के एनिमल कॉरिडोर में हुई है। ट्रक को आगे रोका गया और उस पर चालान किया गया है।