रघुराम राजन को निशाना बनाने के बाद अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार (22 जून) को स्वामी ने ट्वीट करके अरविंद सुब्रमण्यम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। उन्होंने अपने टि्वट में लिखा, 13 मार्च 2013 को किसने यूएस कांग्रेस को सलाह दी थी कि वह यूएस फार्मा को बचाने के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करे’


इसके अलावा ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘वह अमेरिका में काम किया करते थे। मैं नहीं जानता कि वह वहां के नागरिक हैं या नहीं, पर इतना जानता हूं कि उनके पास ग्रीन कार्ड जरूर है।’

Read Alsoराजन के बाद अब अरविंद सुब्रमण्यम पर साधा स्वामी ने निशाना, बोले- उसे बर्खास्त करो

स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम को निशाना बनाना इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजन के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बनाए जाने के लिए जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें से एक अरविंद सुब्रमण्यम का भी है। माना जा रहा है कि बाकी नामों की तुलना में अरविंद सुब्रमण्यम आगे चल रहे हैं।

Read Also: अरविंद सुब्रमण्यम पर स्वामी के आरोप से पार्टी ने झाड़ा पल्ला, कहा- उनकी निजी राय, पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

सुब्रमण्यम स्वामी के टि्वट को देखकर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। देखिए कैसे-कैसे टि्वट आए-

https://twitter.com/hankypanty/status/745510988686856193

https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/745525502782300162

https://twitter.com/sagarcasm/status/745453111548968960