रघुराम राजन को निशाना बनाने के बाद अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार (22 जून) को स्वामी ने ट्वीट करके अरविंद सुब्रमण्यम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। उन्होंने अपने टि्वट में लिखा, 13 मार्च 2013 को किसने यूएस कांग्रेस को सलाह दी थी कि वह यूएस फार्मा को बचाने के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करे’
Who said to US Cong on 13/3/13 the US should act against India to defend US Pharmaceuticals interests? Arvind Subramanian MoF !! Sack him!!!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 22, 2016
इसके अलावा ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘वह अमेरिका में काम किया करते थे। मैं नहीं जानता कि वह वहां के नागरिक हैं या नहीं, पर इतना जानता हूं कि उनके पास ग्रीन कार्ड जरूर है।’
Read Also: राजन के बाद अब अरविंद सुब्रमण्यम पर साधा स्वामी ने निशाना, बोले- उसे बर्खास्त करो
स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम को निशाना बनाना इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजन के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बनाए जाने के लिए जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें से एक अरविंद सुब्रमण्यम का भी है। माना जा रहा है कि बाकी नामों की तुलना में अरविंद सुब्रमण्यम आगे चल रहे हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी के टि्वट को देखकर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। देखिए कैसे-कैसे टि्वट आए-
https://twitter.com/hankypanty/status/745510988686856193
US needs gun-control.
India needs Subramanian-Swamy-control.
To prevent indiscriminate firings.— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) June 22, 2016
This anti – Arvind Subramanian chorus is another perfect opportunity for another Kejri press conf:
"MODI CAN'T EVEN STAND THE NAME ARVIND!"— Ashwin S Kumar (@ashwinskumar) June 22, 2016
https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/745525502782300162
Venerable journalist tells me: "Swamy is the RSS hitman; a kind of a latter day Godse".
Let the games begin!— manjula narayan (@utterflea) June 22, 2016
https://twitter.com/sagarcasm/status/745453111548968960