नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर आरोप लगा कि उसने लाल किले पर निशान साहब फहराया था। दीप सिद्धू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

चौतरफा हमला झेल रहे दीप सिद्धू ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर सनी देओल पर कई आरोप लगाए हैं। सिद्धू ने रोते हुए कहा है कि सनी देओल को वह अपना भाई समझता था लेकिन उन्होंने उसे और लोगों को धोखा दिया है। अपने वीडियो में दीप सिद्धू ने रोते हुए कहा है कि अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए कि वे मेरे भाई हैं।

दीप सिद्धू ने आगे कहा कि मैंने कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगा। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं सनी देओल को कहना चाहता हूं कि वे गलत हैं। जब आपसे लोगों के साथ खड़े होने की उम्मीद थी, आपने छोड़ दिया।

बता दें कि दीप सिद्धू की कई तस्वीरें देओल परिवार के साथ वायरल हुई थीं। तस्वीरों में सनी के अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ भी दिख रहे थे। एक वायरल वीडियो में सनी देओल दीप सिद्धू को छेटा भाई भी बता रहे थे।

जब तस्वीरें वायरल हुईं तो सनी देओल ने ट्वीट किया और कहा कि उनका दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। इस ट्वीट पर सनी देओल सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए।

अपने इस वीडियो में दीप सिद्धू ने ये भी कहा है कि मैंने किसानों की आवाज उठाई। मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। लाल किले पर उस समय 5 लाख लोग थे, कई नेता थे, गायक थे लेकिन केवल उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज के समानांतर निशान साहिब फहराए जाने को सही सिद्ध करने की कोशिश की और कहा कि लोगों ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए निशान साहिब फहराया। लेकिन कोई स्टैंड नहीं ले रहा।