सोचिए क्या कोई रेस्टोरेट चलाने वाला भूख से मर सकता है? क्या कंबल बेचने वाला ठंड से मर सकता है? ज्यादातर लोगों के जहन में ऐसे सवालों का जवाब ना में होगा। लेकिन ऊपरवाले ने किसके लिए क्या तय कर रखा है ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक हेल्थ कंपनी के चेयरमैन मंच से लंबी उम्र जीने के टिप्स दे रहे थे तभी उनकी मौत हो गई।

पूरा मामला चीन का है। यहां एक हेल्थ कंपनी के 65 वर्षीय चेयरमैन की हार्ट अटैक से उस वक्त मौत हो गई जब वह स्टेज पर लंबी उम्र की टिप्स दे रहा था। दक्षिणी चीन में आयोजित इस कार्यक्रम में जब बुजुर्ग स्टेज पर गिरा तो वहां मौजूद दर्शक अवाक रह गए।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय चेन पीवेन चीन की एक दवा कंपनी झॉन्गयी हेल्थ एंड टेक्नोलजी के चेयरमैन थे। ये कंपनी चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में स्थित है। चेन पीवेन ने इसी साल अगस्त में अपनी यह हेल्थ यह कंपनी शुरू की थी। चेन पीवेन झांगोझू में अपनी के प्रमोशन के प्रोग्राम का हिस्सा बने थे। वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया।

सोशल मीडिया में चेन की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चेन को स्टेज पर स्पीच देते वक्त गिरते हुए देखा जा सकता है। इस हेल्थ कंपनी के CEO ने मीडिया को बताया कि चेन अपने भाषण के दौरान गिर गए थे। उन्होंने बताया कि चेन बीस साल पहले एक हार्ट बाईपास सर्जरी से गुजरे थे और कुछ समय बाद उनका हॉस्पिटल में चेकअप कराने का प्लान था।

 

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कोई इस तरह से स्टेज पर ही सबके सामने दम तोड़ बैठा हो। भारत में भी ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में एक शख्स को बेहतरीन डांस के लिए अवार्ड मिलाष वह अवार्ड लेने मंच पर चढ़ा और इतना खुश हुआ कि वहीं दम तोड़ दिया। उस शख्स को भी हार्ट अटैक आया था।