बच्चों के कई तरह के अनोखे ड्रेस आपने देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी Headless Costume के बारे में सुना है? जी हां, एक ऐसा ड्रेस जिसे पहनने के बाद ऐसा लगे कि इसे पहनने वाले शख्स का सिर ही नहीं है। इंटरनेट पर इन दिनों Headless Costume को लेकर खूब चर्चा हो रही है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपिन्स के एक गांव पारानाक्यू सिटी की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी को यह कॉस्ट्यूम पहना कर गांव वालों को डराया। इस ड्रेस में इस 2 साल की बच्ची का सिर नजर नहीं आ रहा था। हालांकि सामने से देखने पर बच्ची का सिर जरूर दिख रहा था लेकिन पीछे से इस ड्रेस का लुक ऐसा है कि इसे पहनने वाले का सिर नजर नहीं आएगा।

इस बच्ची की मां क्रिस्टल हवांग ने अपनी दो साल की बेटी को यह अनोखी ड्रेस पहनाई। उन्होंने अपनी 6 साल की दूसरी बेटी के हाथ में एक बड़ा सा चाकू दिया और उसके चेहरे को डरावना लुक भी दिया। मां ने इन दोनों बेटियों को सड़क पर घूमने के लिए भेजा। कई लोग Headless Costume में बच्ची को देखकर पहली नजर में सकपका गए। क्रिस्टल हवांग ने सड़क पर घूम रही अपनी बेटियों का दो वीडियो भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दो छोटी बच्चियों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों को यह ड्रेस काफी पसंद भी आया है और उन्होंने इसकी तारीफ भी की है।