दुनिया में जानवरों और पक्षियों की अनगिनत प्रजातियां पाई जाती हैं। हमारे आस पास रहने वाले कई जानवरों के बारे में भी हम ठीक से परिचित नहीं होते हैं। आपने अपने आसपास उल्लू तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी उल्लू के कां देखे हैं? शायद ही आपने कभी उल्लू का कान देखा हो, लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स उल्लू के कान को दिखा रहा है।
क्या आपने देखा है उल्लू का कान?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में उल्लू है। वह उल्लू के सिर के बगल में मौजूद कान को दिखा रहा है। उल्लू के कान को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं और वीडियो देखकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक शख्स ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘हमें यह नहीं देखना था, आप इसे क्यों दिखाना चाहते हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे वीडियो को दिखाने से पहले चेतावनी वाली कंटेंट लिखने चाहिए थे। ये हर किसी के देखने के बस की बात नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे तो आज तक पता ही नहीं था कि उल्लू के कान होते हैं। यह वीडियो देखकर मुझे उल्लू के बारे में अच्छी जानकारी मिली।’
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘प्रकृति को जितना जानो, उतना ही कम रहता है। उल्लू तो वैसे भी बड़ा रहस्यमयी जीव है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों मुझे यह वीडियो देखने के बाद अच्छा नहीं लगा। इस वीडियो को ऐसे नहीं दिखाना चाहिए था।’
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट @calgarywildlife पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, आप एक उल्लू को घाव की जांच करते हुए देख सकते हैं। हालांकि वीडियो में लिखा है कि क्या आपने कभी उल्लू के कान देखे हैं? वीडियो में आंख के पीछे ही उल्लू के कान को दिखाया गया है।