Hathras Groom Death News: यूपी के हाथरस से दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक दूल्हे की डांस करते हुए अचानक मौत हो गई, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। दूल्हे की मौत से शादी की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी हैं। परिवार के लोग अभी भी सदमें में है। जहां खुशियां आने वाली थी, दुल्हन का स्वागत होने वाला था वहां अर्थी उठ रही है। आस-पास के लोगों भी घटना पर रोने लगे, पति को पहले ही खो चुकी मां का दर्द किसी से देखा नहीं जा रहा है।
शादी के एक दिन पहले घर में रस्में हो रहीं थी, डीजे लगा था लोग नाच-गा रहे थे। दूल्हा भी रिश्तेदारों के साथ डांस कर रहा था। नाचते-नाचते वह अचानक गिरा औऱ फिर उसकी मौत हो गई। घटना से शादी के वाले घर में मातम छा गया, जहां डीजे बज रहा था वहां लोगों की चीखें सुनाई देने लगीं।
दरअसल, शादी के रस्म हो रही थी। दूल्हे ने घरवालों के साथ जमकर डांस किया थोड़ी देर बाद वह थक गया और फिर बात की रस्म में बैठ गया। इसी समय वह बेहोश होकर गिर गया और परिजन फौरन उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाथरस के भोजपुर गांव का रहने वाला 22 साल का शिवम स्कूल में कंप्यूटर का कोर्स पढ़ाता था। उसकी शादी आगरा की रहने वाली मोहिनी के साथ होने वाली थी। सबलोग मिलकर बारात की तैयारी कर रहे थे। रिश्तेदार आ चुके थे। रस्में पूरी की जा रही थीं। इसी बीच दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। उधऱ दुल्हन को भी हल्दी-मेहंगी लग गई थी।
जब दुल्हन को खबर लगी तो वह सदमें में चली गई। परिजन को बेटे की मौत पर यकीन नहीं हो रहा था, वे उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल भी गए थे। बता दें कि शिवम के पिता ही पहले की मौत हो गई थी, इसके बाद उसकी शादी से घर में खुशियां आईं थी मगर इस घटना ने परिवार को तोड़कर रख दिया। हर होई इस घटना से हैरान, परिवार में अब दो छोचे भाई और मां बची हैं।
