Pranjal Dahiya Viral Video: अपनी खूबसूरती और डांस से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार चर्चा उनके किसी नए गाने की नहीं, बल्कि उनके गुस्से की हो रही है। हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब दर्शक बेकाबू हुए और कुछ लोगों ने सीमा लांघी, तो प्रांजल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मंच से ही करारा जवाब दिया।
डांटने का वीडियो वायरल हो रहा
प्रांजल दहिया एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थीं। मंच के ठीक सामने मौजूद भीड़ में कुछ लोग लगातार शोर मचा रहे थे और एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने स्टेप पर से ही वहां मौजूद दर्शकों जिसमें बुजुर्ग भी शामिल थे को खरीखरी सुनाई। अब अदाकारा का ऑडियंस को डांटने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में प्रांजल यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं – आपकी भी बहू-बेटी है। और ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। मुंह ना फेर जैकेट वाले तुम्हें ही कह रही हूं मैं। थोड़ा कंट्रोल में रहें। और सर आप कृप्या स्टेज पर ना आएं। आप थोड़ा पीछे रहेंगे, हमारी परफॉर्मेंस अभी बची हुई है। आग्रह है कि खुलकर एंजॉय करें, लेकिन हमारे साथ सहयोग भी करें।
यहां देखें वायरल वीडियो –
हरियाणवी अदाकारा का यह वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही वायरल हुआ फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए। जहां प्रांजल के प्रशंसक उनके स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि महिलाओं को ऐसे ही जवाब देना चाहिए, वहीं कुछ लोग इसे एक्ट्रेस का ‘घमंड’ बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार को खिलौना नहीं समझना चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा, “इंडिया में कैसे लोग हैं? कॉन्फ़्रंट करना भी गलत लगता है। इन लोगों की यह मानसिकता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “जो लोग लड़की को गलत बोल रहे हैं उनको पूछो इतने उमर के आदमी का स्टेज शो में क्या काम इस तरह के शो युवाओं के लिए हैं।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कमेंट सेक्शन में कितनी पिछड़ी सोच और पितृसत्तात्मक्ता दिख रही है! पुरुष मर्यादा और वर्जनाओं के बारे में बात करके अपनी बातों को सही ठहराते हैं… यह देखने के बजाय कि क्या गलत है और क्या सही…।” बहरहाल, वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। फैंस प्रांजल के सपोर्ट में दिख रहे हैं।
