पहाड़ों में जाना किसे पसंद नहीं? अधिकतर लोग पहाड़ों में सुकून और शांति के लिए जाते हैं, लेकिन आजकल पहाड़ों में जाकर हुड़दंग करने का चलन काफी बढ़ गया है। शांति और सुकून वाली जगह को लोगों ने शराब और पार्टी वाली जगह बना दिया है। हाल ही में नए साल के मौके पर ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जहां दिल्ली-एनसीआर से पहुंची भीड़ ने वहां जमकर उत्पात मचाया था। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा नंबर की एक क्रेटा गाड़ी में कुछ लड़के सनरूफ से बाहर निकलकर हुड़दंग कर रहे हैं तभी एक पुलिसवाला वहां आ जाता है जिसे देखकर वह लड़के गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं, लेकिन पुलिसवाला उस गाड़ी की फोटो क्लिक कर लेता है।

गुरुग्राम के लड़कों की शर्मनाक हरकत!

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे लड़कों की हरकत को देखकर लोग काफी नाराज हैं। वहीं स्थानीय लोगों में इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी है। इस वीडियो में नजर आ रहे लड़के हरियाणा के समझ आ रहे हैं, क्योंकि उनकी गाड़ी हरियाणा नंबर है। गाड़ी का कोड HR26 है जो कि गुरुग्राम का है। ब्लैक रंग की क्रेटा की सनरूफ से बाहर निकलकर यह लड़के डांस कर रहे हैं। इनमें एक लड़का तो गाड़ी की छत पर शराब का गिलास रखकर शराब पी रहा है।

Google Maps ने भटकाया रास्ता, गोवा में सुनसान राह पर फंसी विदेशी टूरिस्ट के लिए मसीहा बनी महिला ड्राइवर, देखें Viral Video

पुलिसवाले ने की कार्रवाई

इन लड़कों की मौज मस्ती ज्यादा देर तक नहीं चली। जिस वक्त ये लड़की अपनी मस्ती में डूबे थे तभी पीछे से एक पुलिसवाला इनकी गाड़ी की तरफ बढ़ा। अचानक पुलिसवाले को देखकर यह लड़के तुरंत बिल में घुस गए, लेकिन पुलिसवाले ने अपनी कार्रवाई कर दी। पुलिसवाले ने गाड़ी की फोटो क्लिक की और चालान मारा। पुलिसवाले के एक्शन को देखने के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग काफी खुश हुए।

20 जनवरी से सिसु वैली में टूरिस्ट एक्टिविटी बंद

यह घटना लाहौल स्पीति के सिसु वैली की है। यह घटना तब सामने आई है जब स्थानीय प्रशासन और जिला पंचायत ने 20 जनवरी के बाद से सिसु में टूरिस्ट एक्टिविटी को बैन कर दिया है। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी है कि लोग इन लड़कों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा है कि इन्हें नंगा करके इन्हें बर्फ में छोड़ देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कुछ लोगों की पहचान उनकी नंबर प्लेट से हो जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो