पिछले कुछ महीने में तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी की है। गूगल ने भी लगभग 12 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाला है। गूगल ने कर्मचारियों से डेस्क शेयर करने के लिए कहा था, जिससे कम जगह से ऑफिस को चलाया जा सके। निकाले गए कर्मचारियों में हैदराबाद के हर्ष विजयवर्गीय भी शामिल हैं, जो ‘स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मंथ’ भी थे। हर्ष का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हर्ष विजयवर्गीय का पोस्ट हो रहा है वायरल

हर्ष ने हैरानी जताते हुए लिखा कि मेरे पास कंपनी से एक मेल आया, जिसमें मुझे बताया कि मुझे निकाल दिया गया है। इस कंपनी में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं बहुत प्राउड फ़ील करता था लेकिन “मेरा पहला सवाल था कि ‘मैं ही क्यों’ जबकि मैं उस महीने का स्टार परफॉर्मर था फिर भी मैं ही क्यों? और इसका कोई जवाब नहीं था।” सोशल मीडिया पर हर्ष विजयवर्गीय का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

“गूगल की तरफ से मिला था स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मंथ”

पोस्ट में हर्ष ने लिखा है कि नौकरी छूटने से उन्हें और परिवार पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने लिखा कि मुझे पांच 5 दिन ऑफिस होता था और ऑफिस जाने की आदत थी, अब घर पर हूं। मेरा एक बच्चा है और एक पत्नी है जो हमेशा मेरे साथ रहती है। हर्ष ने कहा कि मुझे पिछले दो महीने से आधी सैलरी मिल रही थी, इससे मेरी जिन्दगी पर काफी असर पड़ा है। इसके बाद भी अचानक कंपनी से निकाले जाने का मेल मिला तो हम हैरान रह गए।

बता दें कि पिछले दिनों गूगल ने करीब 12000 हजार कर्मचारियों की छटनी की है। छंटनी पर सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि यह छंटनी कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर की गई है। इसके साथ ही इस छंटनी की पूरी जिम्मेदारी भी ली थी। उन्होंने कहा था कि यह फैसला कंपनी की भलाई के लिए लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने उन लोगों को वेतन देने का भी वादा किया है जिनकी नौकरी चली गई है।

हर्ष विजयवर्गीय ने बताया कि वो स्टार परफॉर्मर थे, इसके बाद बावजूद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। उनके इस पोस्ट सोशल मीडिया पर तमाम लोग हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जल्दी ही आपको और अच्छी नौकरी मिल जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि नौकरी का आजकल कोई भरोसा नहीं है, जब एक स्टार परफॉर्मर को नौकरी से निकाल दिया जा रहा है तो कौन बचेगा?