यूपी के हरदोई जिले से अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है, यहां एक 36 साल की महिला कथित तौर पर अपने 6 बच्चों और पति को छोड़कर भिखारी के साथ भाग गई। पति राजू उसे दर-दर खोजता फिर रहा है। पति का कहना है कि पत्नी ने भैंस बेच दी और उसका पैसा भी साथ लेकर भाग गई। फिलहाल राजू ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जो अपरहरण की धारा से संबंधित है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

शिकायत में राजू ने कहा है कि वह अपनी पत्नी राजेश्वरी और 6 बच्चों के साथ हरदोई के हरपालपुर इलाके में खुशी-खुशी रह रहा था। पड़ोस में नन्हें पंडित नाम का एक शख्स भीख मांगने आता था, वह 45 साल का है। वह जब भी भीख मांगने आता तो उसकी पत्नी से बातें करता था, वह कभी-कभी फोन पर भी बातें करता था।

चोरी करने फ्लैट में घुसा चोर, नहीं मिला कोई कीमती सामान तो महिला के साथ चौंकाने वाली हरकत कर भाग गया, हुआ Viral

राजू ने अपनी शिकायत में कहा है कि “3 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे मेरी पत्नी राजेश्वरी ने हमारी बेटी खुशबू से कहा कि वह कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही है। जब वह वापस नहीं लौटी, तो मैंने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। मेरी पत्नी भैंस बेचकर मिले पैसे लेकर घर से चली गई। मुझे शक है कि नन्हे पंडित उसे अपने साथ ले गया है।” राजू ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामलेमं थाना इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल 6 बच्चे अपनी मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

कब लगती है बीएनएस की धारा 87?

जब किसी महिला को विवाह के लिए जबरदस्ती या धोखे से ले जाया जाता है।
जब किसी महिला को अवैध यौन संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती या धोखे से ले जाया जाता है।
जब किसी औरत को वेश्यावृत्ति (Prostitution) में धकेलने के लिए जबरन या धोखे से लेकर जाया जाता है।
जब किसी महिला को डराने-धमका कर या अधिकार का दुरुपयोग करके किसी स्थान से ले जाया जाता है और उसके साथ अवैध यौन संबंध बनाए जाते है।
अपहरण करना: यह धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति किसी महिला का अपहरण करता है।
इरादा: आरोपी का किसी महिला को उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह करने के लिए मजबूर करना, उसे अवैध संभोग करने के लिए मजबूर करना या बहकाना का इरादा होना चाहिए।

आदमखोर शेरों का झुंड, जंगल में 5 दिनों तक भटका बच्चा, जिंदा बचने के लिए लगाई अनोखी जुगाड़, देखें Viral Video