Happy Teachers Day 2024 Wishes Funny Shayari, Quotes, Jokes, Poem in Hindi: कल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। हर साल यह दिन टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए खास होता है। शिक्षक और छात्र का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है। छात्र और शिक्षक इस दिन को स्कूल में धूम धाम से मनाते हैं। छात्र अपने फेवरेट टीचर को जिंदगी भर नहीं भूलते हैं। हालांकि इस बार कुछ स्कूलों में छुट्टी भी है। शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने टीचर्स का आभार जताते हैं। कई बच्चे छोटे-मोटे तोहफे लेकर आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे फनी कोट्स, शायरी और चुटकलें लेकर आए हैं। जिनके जरिए आप शिक्षकों को बधाई दे सकते हैं।
ये फनी संदेश भेजकर करें विश
- “हमारे जीवन के पीछे की वजह आप हैं, वरना हम अभी भी अल्फाबेट से जूझ रहे होते!”
- “आपकी क्लास में हमने सीखा कि कैसे सोना है, कैसे बातें करनी हैं और कैसे परीक्षा देनी है!”
- “आपको देखकर हमें लगता है कि शिक्षक बनना कोई आसान काम नहीं है!”
- “हमें पढ़ाने के लिए धन्यवाद, अब हम आपको परेशान नहीं करेंगे, शायद!”
- “आपकी डांट से हमने सीखा कि कैसे जीवन में आगे बढ़ना है!”
- “हमारे लिए आप एक शिक्षक से ज़्यादा एक दोस्त हैं, जो हमें पढ़ाते हैं और डांटते हैं!”
- “आपको हमारी तरफ से हैप्पी टीचर्स डे, अब हमें थोड़ा आराम दो!”
- “हमने आपकी क्लास में सीखा कि कैसे समय काटना है, कैसे दोस्त बनाना है, और कैसे शिक्षक को खुश करना है!”
- प्लास्टिक की कुर्सी, हाथ में कॉपी, दुबला शरीर…, 6 साल पहले कैसे लगता था बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, देखें VIRAL Video
- फनी जोक्स ये हैं-
- “शिक्षकों का काम है पढ़ाना, हमारा काम है सोना!”
- “टीचर: तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? स्टूडेंट: मैं तुम्हारी तरह पढ़ाने नहीं आया था!”
- “शिक्षक: तुम्हारे माता-पिता को बुलाऊँगा! स्टूडेंट: जरूर, मैं उन्हें तुम्हारी पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूँ!”
- “टीचर: तुम्हें क्या लगता है मैं तुम्हें क्यों पढ़ाता हूँ? स्टूडेंट: शायद तुम्हें हमारी तरह बोर होने से बचने के लिए!”
- “शिक्षक: तुम्हारी पढ़ाई में सुधार क्यों नहीं हो रहा? स्टूडेंट: शायद तुम्हारी पढ़ाई में सुधार की जरूरत है!”
- “शिक्षकों की पढ़ाई से हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे सोना है, कैसे बातें करनी हैं, और कैसे परीक्षा देनी है!”
- “टीचर्स डे पर हम अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें इतना कुछ सिखाया जो हम जीवन में कभी उपयोग नहीं करेंगे!”
- “शिक्षक बनना आसान है, पर शिक्षक बनने के बाद पागल नहीं बनना मुश्किल है!”
- “शिक्षकों को हमारी तरफ से हैप्पी टीचर्स डे, अब हमें थोड़ा आराम दो और हमें पढ़ने दो जो हमें अच्छा लगता है!”
- “मेरे शिक्षक ने मुझे सिखाया कि कैसे सोना है,
अब मैं सोते हुए भी पढ़ाई कर सकता हूँ!” - कुछ औऱ फनी जोक्स-
- “मैंने अपने शिक्षक से पूछा कि क्या तुम्हें पढ़ाने में मजा आता है?
उन्होंने कहा कि हाँ, जब तुम सोते हो तो मुझे मजा आता है!” - “शिक्षकों की पढ़ाई से हमें यह सीखने को मिलता है,
कि कैसे समय काटना है और कैसे परीक्षा देनी है!” - “मेरे शिक्षक ने मुझे सिखाया कि कैसे जीवन में सफल होना है,
लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कैसे उनकी तरह पागल होना है!” - “शिक्षकों को हमारी तरफ से हैप्पी टीचर्स डे, अब हमें थोड़ा आराम दो और हमें पढ़ने दो जो हमें अच्छा लगता है!”
टीचर्स डे पर फनी मीम्स
अब पेन ही पेन होगा- टीचर्स डे पर अधिकतर बच्चे शिक्षकों को पेन गिफ्ट में देते है। ऐसी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अक्षय कुमार, बाबू भैया परेश रावल और श्याम सुनील शेट्टी बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि आज पेन ही पेन होगा
टीचर्स डे पर वायरल जोक्स-
टीचर: पप्पू, चलो अब मुझे वॉटर का फॉर्मूला बताओ…पप्पू-HIJKLMNO टीचर-गधे! ये क्या बकवास है… पप्पू- आपने ही तो वॉटर का फॉर्मूला H to O बताया था।
छात्र:क्या आप मुझे उस चीज़ की सज़ा देंगे जो मैंने नहीं की?
टीचर: बिल्कुल नहीं छात्र: फिर मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने अपना होमवर्क नहीं किया।
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
चिंटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
चिंटू का जवाब सुनकर टीचर की बोलती हो गई बंद!
टीचर्स से स्डूडेंट्स को पड़ने वाली कॉमन डांट-
“किस बात की हंसी आ रही है हमें भी तो बताओ थोड़ा हम भी हंस लें…..”
“कॉपी घर पर भूल आए के अलावा कोई बहाना हो तो बताना होमवर्क न करने का”
“आज आप लोगों का सरप्राइज़ टेस्ट है।”
“खाना खाना भूले थे? होमवर्क कैसे भूल गए?”
“ज़ोर से पढ़ो यहां तक आवाज़ आनी चाहिए।”
“कल से तुम दोनों को अलग अलग बैठोगे।”
“इतने सालों में कभी इतनी ख़राब क्लास और इतने ढीठ बच्चे नहीं देखे।”
“हां तुमसे ही पूछ रही हूं खड़े हो जाओ, इधर उधर क्या देख रहे हो, आंसर दो।”