Happy Independence Day 2018 (स्वतंत्रता दिवस 2018): भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (मंगलवारः14 अगस्त) पर ट्रोल करने की कोशिश की गई। ट्रोलर्स ने पूछा- आपका इंडिपेंडेंस डे आज ही है न? मिर्जा ने इस पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। वह बोलीं, “जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल (15 अगस्त) है।” सानिया ने इसके अलावा पलटवार में ट्रोलर को भ्रमित बताया और उसके इंडिपेंडेंस डे के बारे में पूछ लिया।
सानिया की राष्ट्रीयता पर इससे पहले भी सवालिया निशान लगाए जा चुके हैं। ऐसा तब से है, जब से उनकी शादी हुई है। चूंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज शोएब मलिक की बीवी हैं, लिहाजा लोग उन्होंने काफी पहले से निशाने पर लेते आ रहे हैं। मगर टेनिस स्टार ने हर बार की तरह इस बार भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी।
हुआ यूं कि रोमियो गोल्ड 2.0 नामक सानिया के फॉलोअर ने ट्वीट कर कहा, “स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो सानिया…आपका इंडिपेंडेस डे आज ही है न?”
टेनिस स्टार ने इस पर कहा, “जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल है। मेरे शौहर और उनके देश का आज है। उम्मीद है कि आपका भ्रम दूर हो गया होगा। वैसे आपका कब है??? आपको देखकर लगता है कि आप बुरी तरह भ्रमित हैं।”
सानिया ने इसके बाद कुछ और ट्वीट्स किए। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेरे पाकिस्तानी फैंस और दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद। अपनी भारतीय भाभी की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार स्वीकार करें।”
आगे सच्ची मुच्ची के हैंडल से कहा गया कि हमें आपकी (सानिया) की शुभकामनाएं नहीं चाहिए। आपने पाकिस्तानी से शादी की है। आपको पाक में रहना चाहिए। यह कैसी शादी है?
सानिया बोलीं, “ठीक है, आप न लें शुभकामनाएं। ये भी ख्याल रखें कि मैंने आपसे अपनी जिंदगी पर आपकी राय नहीं मांगी है। ऐसे में शांत ही रहें।”